न्यूज़11 भारत
बुढ़मू /डेस्क: उमेडंडा का प्राचीन 84 मौजा 108 अखाड़े का एतिहासिक रामनवमी मेला एवं झांकी आयोजन के लिए गुरूवार रात्रि दुर्गा मंडप में बैठक हुई. सर्वसम्मति से आयोजन कमेटी का गठन किया गया. कमेटी में मोहन जायसवाल को अध्यक्ष बनाया गया. साथ ही कमेटी में उपाध्यक्ष अनिमेष मिश्रा, सचिव चन्द्रदीप साहू, उपसचिव बलराम साहू, कोषाध्यक्ष सुनिल साहू और उप कोषाध्यक्ष आनंद जयसवाल को बनाया गया. वहीं रत्न प्रकाश सिंह,अरूण यादव, मनोज मिश्रा, सुदामा नायक, विनोद मुंडा, पवन राम, प्रदीप साहू और काशी साहू को संरक्षक बनाये गये. इस दौरान आयोजन कमेटी के सभी पदाधिकारियों को भव्य आयोजन करने के लिए जिम्मेवारी सौंपी गयी। साथ ही प्रखंड प्रशासन के साथ बैठक कर अखाड़े धारियों एवं झांकियों के सुविधा मुहैया कराने एवं सुरक्षा व्यवस्था पर भी चर्चा करने की बात कही गयी.