देश-विदेशPosted at: जून 11, 2024 मोहन चरण माझी होंगे ओडिशा के नए मुख्यमंत्री, दो डिप्टी CM के नाम पर भी लगी मुहर
प्रभाती प्रविदा और केवी सिंह होंगे उपमुख्यमंत्री
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बीजेपी ने ओडिशा के नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर दी है. केओंझार से विधायक मोहन चरण माझी राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे. मोहन मांझी के भाजपा विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद आलाकमान के पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह ने उनके नाम की घोषणा की. साथ ही प्रभाती प्रविदा और केवी सिंह के रूप में दो उपमुख्यमंत्री भी बनाए गए हैं. मोहन चरण माझी ओडिशा के 15वें मुख्यमंत्री के तौर पर 12 जून को शपथ लेंगे. माझी आदिवासी समुदाय से आते हैं और वह क्योंझर से चौथी बार जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. वह ओडिशा में पहली बार बनी बीजेपी सरकार का नेतृत्व करेंगे.