न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज के दिन में शायद ही कोई ऐसा शख्स हो जिसके पास फोन न हों. जिस तेजी से मोबाईल के उपयोगकर्ता बढ़ रहे हैं, उसी रफ्तार से उससे जुड़ी अपराधों की भी संख्या बढती नजर आ रही है. अगर आपने किसी को अपना फोन सुधारने के लिए दिया हो और कुछ ही समय में आपकी नीजि वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो जाए. एक रेडिट नाम का युजर ने ऐसी ही एक कहानी अपने प्लेटफार्म पर साझा किया है, जिसे सुनकर आम फोन यूजकर्ता सोच में पड़ सकता है. पोस्ट में आप साफ देख सकते हैं कि कैसे 'कोलकाता में फोन सुधारने वाले ने निजी वीडियो लीक कर दिए.., उन्होने आगे लिखा है कि , 'मुझे समझ नहीं आ रहा है कि इस सदमे से कैसे बाहर निकला जाए.
यूजर ने साफ कहा कि हम पूरी तरह से टूट गए हैं. माता पिता ठीक से बात तक नहीं कर रहे हैं. उन्होने कहा कि उसने अपना सोशल मीडिया अकाउंट बंद कर दिए हैं. रेडिट यूजर ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसमे कई यूजर उसमें गंदे मैसेज भी कर रहे हैं.
यूजर ने पोस्ट में साफ बताया कि उनकी छवि काफी धुमिल हो गई है. उपयोगकर्ता से भी उसने सलाह मांगी है, उन्होने कहा कि इस संबंध में साइबर क्राईम पुलिस से भी शिकायत की गई है, पुलिस ने जानकारी दी है कि शिकायत को महिला थाना भेज दिया गया है.