न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जातिगत जनगणना को लेकर कांग्रेस विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने बयान देते हुए कहा, "सरना धर्म कोड़ को भी इस जनगणना में शामिल किया जाना चाहिए. आदिवासियों के लिए सरना धर्म कोड की मांग पिछले कई सालों से उठ रही है. सरना धर्म कोड की मांग का मतलब यह है कि भारत में होने वाली जनगणना के दौरान प्रत्येक व्यक्ति के लिए जो फॉर्म भरा जाता है, उसमें दूसरे सभी धर्मों की तरह आदिवासियों के धर्म का जिक्र करने के लिए अलग से एक कॉलम बनाया जाए. जिस तरह हिंदू, मुस्लिम, क्रिश्चयन, जैन, सिख और बौद्ध धर्म के लोग अपने धर्म का उल्लेख जनगणना के फॉर्म में करते हैं, उसी तरह आदिवासी भी अपने सरना धर्म का उल्लेख कर सकें.लेकिन एक साजिश के तहत आदिवासियों की इस वर्षों पुरानी मांग पर केंद्र सरकार ने गंभीरता नहीं दिखाया."