झारखंडPosted at: मई 01, 2025 रिम्स में प्रमोट हुए डॉक्टरों ने ने किया प्रोटेस्ट, कहा- आशंका है कि विभाग प्रमोशन पर लगा सकता है स्टे
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रिम्स में प्रमोट हुए डॉक्टरों ने प्रोटेस्ट किया है. उन्हें आशंका है कि विभाग उनकी प्रोन्नति पर स्टे ऑर्डर लगवा सकता है. ऐसे में अगर उनका प्रमोशन राद्द्किया जाता है तो डॉक्टर इस मामले में कोर्ट का रुख कर सकते है. डॉक्टरों ने कहा कि वे जल्द ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी भी मिलने की योजना बना रहे हैं. डॉक्टरों का दावा है कि उन्हें मिली प्रोन्नति पूरी तरह नियमों के तहत हुई है. ऐसे में डॉक्टरों का कहना है कि वे अपने हक की लड़ाई हर स्तर पर लड़ेंगे.