झारखंडPosted at: मई 01, 2025 कडरू अनाज गोदाम से हो रही अनाज की कालाबाजारी, 400 बोरी चावल को बाजार समिति में बेचने की कोशिश, जानकी ट्रेडर्स पर मुकदमा दर्ज
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के कडरू अनाज गोदाम से अनाज की कालाबाजारी की खबर सामने आई है. जहां 400 बोरी चावल को बाजार समिति में बेचने की कोशिश की जा रही थी. इस मामले में जानकी ट्रेडर्स पर मुकदमा दर्ज हुआ है. बता दें कि जानकी ट्रेडर्स मालिक ज्ञानदेव प्रसाद है. इस मामले में कडरू अनाज गोदाम के एजीएम की भी भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है.