न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के दिल कहे जाने वाले चारमीनार क्षेत्र में रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. गुलजार हाउस के पास एक बहुमंजिला इमारत में अचानक लगी भीषण आग ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच दी. इस हादसे में 17 लोगों की जान चली गई, जिनमें मासूम बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं. वहीं दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दमकल विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर तुरंत पहुंच गई और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया. आग बुझाने के लिए 11 दमकल गाड़ियां मौके पर तैनात की गई जबकि घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए 10 एम्बुलेंस बुलाई गई. राहत कार्य के दौरान 14 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं. हालांकि इनमें से कई की हालत नाजुक बनी हुई हैं.
प्रारंभिक जांच के अनुसार, रात के वक्त सभी एसी चलने के कारण इमारत की वायरिंग गर्म हो गई थी. इसी दौरान शॉर्ट सर्किट हुआ और चिंगारी ने पूरे भवन को आग की लपटों में बदल दिया. आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को निकलने तक का मौका नहीं मिला. स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस इमारत में 30 से ज्यादा लोग रह रहे थे, जिनमें ज्यादातर किरायेदार थे.
मृतकों की पहचान
मरने वालों की पहचान अभिषेक मोदी (30), आरुषि जैन (17), हर्षाली गुप्ता (7), शीतल जैन (37), राजेंद्र कुमार (67), सुमित्रा (65), मुन्नीबाई (72) और इराज (2) के रूप में हुई हैं.
घटना की सूचना मिलते ही केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष जी किशन रेड्डी, राज्य मंत्री पोन्नम प्रभाकर और AIMIM नेता मुमताज अहमद खान घटनास्थल पर पहुंचे. चारमीनार क्षेत्र की सड़कों को एहतियातन बंद कर दिया जाता हैं. प्रशासन आग के कारणों की गहराई से जांच कर रहा हैं.