Sunday, Jul 6 2025 | Time 07:51 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में आज जमकर बरसेगा मानसून, तेज हवा, बारिश और वज्रपात का अलर्ट
  • एलन मस्क ने की नई राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा, ट्रंप को देंगे सीधी चुनौती
देश-विदेश


हैदराबाद में लगी भीषण आग से मचा कोहराम, 17 लोगों की मौत, इलाके में मची चीख-पुकार

हैदराबाद में लगी भीषण आग से मचा कोहराम, 17 लोगों की मौत, इलाके में मची चीख-पुकार

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के दिल कहे जाने वाले चारमीनार क्षेत्र में रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. गुलजार हाउस के पास एक बहुमंजिला इमारत में अचानक लगी भीषण आग ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच दी. इस हादसे में 17 लोगों की जान चली गई, जिनमें मासूम बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं. वहीं दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दमकल विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर तुरंत पहुंच गई और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया. आग बुझाने के लिए 11 दमकल गाड़ियां मौके पर तैनात की गई जबकि घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए 10 एम्बुलेंस बुलाई गई. राहत कार्य के दौरान 14 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं. हालांकि इनमें से कई की हालत नाजुक बनी हुई हैं.

 

प्रारंभिक जांच के अनुसार, रात के वक्त सभी एसी चलने के कारण इमारत की वायरिंग गर्म हो गई थी. इसी दौरान शॉर्ट सर्किट हुआ और चिंगारी ने पूरे भवन को आग की लपटों में बदल दिया. आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को निकलने तक का मौका नहीं मिला. स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस इमारत में 30 से ज्यादा लोग रह रहे थे, जिनमें ज्यादातर किरायेदार थे.

 

मृतकों की पहचान 

मरने वालों की पहचान अभिषेक मोदी (30), आरुषि जैन (17), हर्षाली गुप्ता (7), शीतल जैन (37), राजेंद्र कुमार (67), सुमित्रा (65), मुन्नीबाई (72) और इराज (2) के रूप में हुई हैं. 

 

घटना की सूचना मिलते ही केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष जी किशन रेड्डी, राज्य मंत्री पोन्नम प्रभाकर और AIMIM नेता मुमताज अहमद खान घटनास्थल पर पहुंचे. चारमीनार क्षेत्र की सड़कों को एहतियातन बंद कर दिया जाता हैं. प्रशासन आग के कारणों की गहराई से जांच कर रहा हैं.

 

अधिक खबरें
ChatGPT निकला ‘झोला छाप डॉक्टर’: बच्चे को बताई गलत बीमारी, अस्पताल में निकली Anxiety Attack की सच्चाई
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 6:09 PM

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आंख बंद कर भरोसा करना अब खतरनाक साबित होने लगा है. हाल ही में एक 14 वर्षीय स्कूली बच्चे को पेट में तेज़ दर्द की शिकायत हुई, तो उसके माता-पिता ने डॉक्टर के पास ले जाने से पहले ChatGPT से सलाह ली लेकिन जो जवाब मिला, उसने उन्हें गलत दिशा में भेज दिया.

भगोड़े नीरव मोदी के भाई और PNB घोटाले के आरोपी नेहल मोदी को अमेरिका में किया गिरफ्तार, प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 3:56 PM

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले के प्रमुख आरोपी नीरव मोदी के भाई नेहल दीपक मोदी को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है. यह गिरफ्तारी भारतीय एजेंसियों, प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) द्वारा संयुक्त रूप से दायर अपील पर अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा 4 जुलाई 2025 को की गई. इस गिरफ्तारी को भारत के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले की जांच में एक महत्वपूर्ण कूटनीतिक और कानूनी सफलता माना जा रहा है.

हिंदी विरोध ने ठाकरे बंधुओं को लाया करीब. 'मराठी एकता' रैली में 20 वर्षों के बाद दिखे एक मंच पर
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 3:01 PM

हिंदुत्व के बल पर महाराष्ट्र में राज करने वाली शिवसेना हिंदी के खिलाफ मोर्चा कर खोल कर राजनीति कर रही है. उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना को अब उन सिद्धांतों से कोई मतलब नहीं है, जिसके बल पर उसका खौफ पाकिस्तान तक में हुआ करता है. अब तो उद्धव ठाकरे की शिवसेना सिर्फ राजनीति करने वाली पार्टी बन कर रहा गयी है.

केसी वेणुगोपाल से मिलने पहुंचे झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 3:01 PM

स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी ने कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से कि मुलाकात.

चीन को झटका देने के लिए अर्जेंटीना पहुंच गये पीएम मोदी, लिथियम पर कर सकते हैं बड़ी डील
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 2:32 PM

5 देशों की राजनयिक यात्रा पर निकले प्रधानमंत्री मोदी की सवारी अर्जेंटीना पहुंच गयी है. दो देशों घाना और त्रिनिदाद एंड टोबैगो की यात्रा के बाद पीएम अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स के एजीजा पहुंच गये हैं. एजीजा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर से स्वागत किया गया. पीएम मोदी के स्वागत के लिए भारतीय समुदा