सुरेन्द्र कुमार/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: सिसई थाना क्षेत्र अंतर्गत एक स्कूली नाबालिग छात्रा को अगवा कर दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि घटना के 24 घण्टे के अंदर सिसई पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी तौहीद अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वहीं घटना में तौहीद का साथ देने वाला, उसका करीबी हसन अंसारी फरार चल रहा है.
इस सम्बंध में पीड़िता के परिजनों अभियुक्त तौहीद अंसारी पर दुष्कर्म व उसके एक सहयोगी मित्र पर सहयोग करने का आरोप लगाया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि पीड़िता नाबालिग नवीं कक्षा की छात्रा है. 18 अगस्त को अपने घर से विद्यालय जाने के दौरान तौहीद अंसारी उसे जबरन बाइक पर बैठाकर कहीं दूर ले गया एवं अपने दोस्त बुलाया, जो कार लेकर आया और घाघरा थाना क्षेत्र मसरिया डैम ले गया. जहां तौहीद अंसारी और हसन अंसारी ने दुष्कर्म किया. इसके बाद सिसई लाकर युवती के कुछ दूर रास्ते में छोड़ दिया एवं किसी को जानकारी न देने को लेकर धमकी भी दिया. जिसके बाद पीड़िता ने अपने घर पहुंचकर अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी करेंगे औंटा–सिमरिया छह लेन पुल का उद्घाटन, उत्तर–दक्षिण बिहार को मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी