अमित दत्ता/न्यूज 11 भारत
खूंटी/डेस्क: जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वरुण रजक के नेतृत्व में गठित छापामारी टीम ने मारंगहादा थाना के सण्डासोम गांव में वीर सिंह मुंडा के घर घेराबंदी कर छापामारी की. इस दौरान 700 ग्राम अफीम बरामद की गई.
पुलिस ने मौके से वीर सिंह मुंडा को गिरफ्तार कर लिया और मारंगहादा थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है. खूंटी पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो के निर्देश पर जिले में "जीरो टॉलरेंस अभियान" चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थ, हथियार, जुआ और सट्टे पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है.