न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर बने औंटा–सिमरिया पुल परियोजना का उद्घाटन करेंगे. इस परियोजना में गंगा नदी पर बना 1.86 किलोमीटर लंबा छह लेन का पुल भी शामिल है. 8.15 किलोमीटर लंबे इस पूरे प्रोजेक्ट का निर्माण लगभग 1,870 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. यह पुल पटना जिले के मोकामा और बेगूसराय को सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा.
जर्जर हो चुके पुराने पुल का विकल्प
यह नया पुल पुराने दो लेन वाले राजेंद्र सेतु रेल सह सड़क पुल के समानांतर बनाया गया है. राजेंद्र सेतु की हालत काफी खराब होने की वजह से भारी वाहनों को अब तक लंबा चक्कर काटना पड़ता था. नया पुल तैयार होने से इन वाहनों को 100 किलोमीटर से अधिक की अतिरिक्त दूरी तय करने से राहत मिलेगी.
जाम की समस्या से मिलेगी निजात
अब भारी वाहन उत्तर बिहार (बेगूसराय, सुपौल, मधुबनी, पूर्णिया, अररिया आदि) से दक्षिण बिहार (शेखपुरा, नवादा, लखीसराय आदि) तक सीधे आवाजाही कर सकेंगे. इससे जहां समय की बचत होगी, वहीं अन्य क्षेत्रों में ट्रैफिक जाम की समस्या भी काफी हद तक कम होगी.
आर्थिक विकास को मिलेगी रफ्तार
इस पुल के शुरू होने से आसपास के इलाके, खासकर उत्तर बिहार के जिलों को बड़ा फायदा होगा. यहां के उद्योग और कारोबारी अब दक्षिण बिहार और झारखंड से कच्चा माल आसानी से प्राप्त कर सकेंगे. इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार मिलेगी और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.