न्यूज 11 भारत
खूंटी/डेस्क: रनिया थाना क्षेत्र के उलिहातु बड़काटोली गांव के पास कारो नदी से 18 अगस्त को एक युवक का शव बरामद हुआ. शव की पहचान सोनू उरांव (25 वर्ष), पिता बंधना उरांव, सोटेया, थाना जरियागढ़, जिला खूंटी निवासी के रूप में की गई. इस संबंध में रनिया थाना कांड संख्या 25/25 दर्ज कर जांच शुरू की गई थी.
जांच में पुलिस को पता चला कि 14 अगस्त को सोनू उरांव अपनी मोटरसाइकिल से सनिका मुंडा के साथ खूंटी आया था. उसी दिन शाम को सनिका मुंडा, मधु मुंडा और अन्य साथियों ने ग्राम गिरुंग (तोरपा) में सोनू की जमकर पिटाई की और गला दबाकर हत्या कर दी. बाद में शव को छिपाने की नीयत से कुल्डा स्थित कारो नदी के पुल से फेंक दिया गया.
हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है. करीब पांच माह पहले मधु मुंडा के पिता का शव कुएं में मिला था. मधु को शक था कि उसके पिता की हत्या सोनू उरांव ने की है. इसी वजह से योजना बनाकर सोनू की हत्या कर दी गई.
खूंटी एसपी मनीष टोप्पो के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तोरपा ख्रिस्तोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में गठित छापामारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है. उनकी निशानदेही पर शराब की बोतल समेत कई अन्य सामान बरामद किए गए.
पुलिस ने रनिया थाना कांड संख्या 27/25, दिनांक 20.08.2025, धारा 103(1)/238/3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: पलामू डीसी की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक में विभिन्न विभागों की कार्य प्रगति की समीक्षा