न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राज्य के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने भारतीय जनता पार्टी के तिरंगा यात्रा को राजनीति से प्रेरित बताया है. वहीं उन्होंने मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए विवादित बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा. "इसे लेकर भाजपा को जो सांगठनिक स्तर पर जो कार्रवाई करनी चाहिए थी वह हाई कोर्ट ने किया. यह नजीर भी है और तमाचा भी. जब लोग बहकेंगे तो भारत का कानून आईना दिखाएगा. बीजेपी की देशभक्ति, देश प्रेम सबका साथ सबका विकास की भावना, सिर्फ दिखावा है. विजय शाह का बयान बीजेपी के दिल के मनोभाव को परिलक्षित करता है. आधिकारिक रूप से ना तो बीजेपी ने अपने मंत्री के बयान का खंडन किया ना जी कार्रवाई की, यह दुर्भाग्यपूर्ण है. भारत के सेना को मनोबल बढ़ाने की जरूरत नहीं. हमारी सेना विश्व की मज़बूत सेना है, जो संविधान के लिए कमिटेड है. भाजपा सिर्फ राजनीति कर रही है.
news11, News11 Bharat, lateest jharkhand news, jharkhand politics, jharkhand updates, latest jharkhand news, jharkhand updates, minister sudivya kumar sonu fires on BJP, mantri Sudivya Kumar Sonu Fires on BJp.Mantri Sudivya Kumar SOnu Latest News, Jharkhand Politics, Jharkhand latest news, jharkhand updates, latest jharkhand news, jharkhand updates, latest jharkhand news, jharkhand updates, latest jharkhand news, jharkhand updates