न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती झारखंड सरकार के मंत्री रामदास सोरेन की स्तिथि में कोई सुधार नहीं हुआ हैं. सर में चोट लगने के बाद से अस्पताल में भर्ती रामदास सोरेन की स्तिथि 11वें दिन भी क्रिटिकल बनी हुई हैं.
अमेरिका के डॉक्टरों ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिल्ली अपोलो अस्पताल के डॉक्टरों के साथ बात की. वीडियो के माध्यम से लाइफ सपोर्ट पर चल रहे मंत्री रामदास सोरेन की स्तिथि को देखा. उनके शरीर में चल रहे मूवमेंट को गंभीरता से अध्ययन किया. जिसके पश्चात डॉक्टरों ने कुछ खास दवा संबंधी निर्देश देकर दो-तीन दिन तक अभी और इंतजार करने की सलाह दी हैं.
बता दें कि दो अगस्त को मंत्री रामदास सोरेन की तबियत घोड़ाबांधा स्तिथ आवास पर बिगड़ गई थी. अपोलो अस्पताल में मंत्री रामदास सोरेन के इलाज के संबंध में डॉक्टरों के साथ रामदास सोरेन के पुत्र सोमनाथ सोरेन, जेएमएम के केंद्रीय प्रवक्ता और पूर्व विधायक कुणाल षारंगी मौजूद हैं.