न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया बनने से झारखंड समेत आसपास के राज्यों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के रांची केंद्र ने बुधवार, 13 अगस्त 2025 को झारखंड के सभी जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ आंधी-तूफान और वर्षा की संभावना जताई है. बंगाल की खाड़ी में बन रहे इस निम्न दबाव वाले क्षेत्र के अगले 24 घंटे में पूरी तरह से सक्रिय होने का अनुमान है, जिसके प्रभाव से मानसून फिर से तेज होगा.
गरज-चमक के साथ तूफानी हवाओं का असर देखने को मिलेगा
मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के मध्य भाग में एक अपर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जो लो प्रेशर एरिया में तब्दील हो जाएगा. इसके कारण झारखंड के अधिकतर जिलों में बारिश और गरज-चमक के साथ तूफानी हवाओं का असर देखने को मिलेगा.
पिछले 48 घंटे तक झारखंड में मानसून कमजोर रहने के बाद अब फिर से बारिश की सक्रियता बढ़ेगी. धनबाद के पूर्वी टुंडी में हाल ही में सबसे अधिक 102 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है.
अधिकतम तापमान में गिरावट का अनुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, झारखंड में अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी. तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री सेंटीग्रेड तक कम होने की संभावना है. राजधानी रांची में 13 अगस्त को बादल छाए रहेंगे और एक-दो बार हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. रांची का अधिकतम तापमान घटकर 29 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री रहने का अनुमान है.
झारखंड में मानसून का आंकड़ा
झारखंड में इस मानसून सीजन में अब तक 865.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य बारिश 627.6 मिलीमीटर से 38 प्रतिशत अधिक है. जमशेदपुर में सबसे ज्यादा 1494.9 मिलीमीटर, रांची में 1171.2 मिलीमीटर, चाईबासा में 942.8 मिलीमीटर, बोकारो-थर्मल में 915.9 मिलीमीटर और डालटनगंज में 913.2 मिलीमीटर बारिश हुई है.