न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा से केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने मुलाकात की. संजय सेठ ने जेपी नड्डा को झारखंड की राजधानी रांची में स्थित RIMS में जनसंख्या अनुसंधान केंद्र खोलने से संबंधित आग्रह पत्र सौंपा. उन्हें अवगत कराया कि RIMS में प्रत्येक वर्ष झारखंड सहित बिहार, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ से लाखों की संख्या में लोग उपचार कराने के लिए आते हैं. इतना बड़ा संस्थान होने के बावजूद यहां स्वास्थ्य, मातृ शिशु मृत्यु दर, जनसंख्या वृद्धि एवं परिवार कल्याण जैसे विषयों पर शोध और विश्लेषण की जानकारी का अत्याधिक अभाव होता है. इस वजह से कई कामकाज प्रभावित भी होते हैं, ऐसे में यह आवश्यक है कि रिम्स, रांची में जनसंख्या अनुसंधान केंद्र आरंभ किया जाए ताकि झारखंड सहित आसपास के कई राज्यों को इसका लाभ मिल सके. इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री ने सार्थक कदम उठाने की बात कही है.