राजेश कुमार विश्वकर्मा/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरावां गांव में रविवार शाम को दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया. मामूली कहासुनी के बाद शुरू हुई गोलीबारी में दो युवाओं की मौत हो गई. मृतकों की पहचान अन्नू कुमारी (22), पिता ओमप्रकाश पासवान, और हिमांशु कुमार (24), पिता संतोष पासवान के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार, विवाद की शुरुआत गांव के बच्चों के बीच किसी बात को लेकर हुई थी. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई. गोली लगने से अन्नू और हिमांशु गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को आनन-फानन में इलाज के लिए बिहार शरीफ के मॉडल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि दोनों को सिर में गोली लगी थी. घटना के बाद परिजनों का गुस्सा अस्पताल प्रशासन पर भी फूटा. उन्होंने मॉडल अस्पताल की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि इमरजेंसी में गंभीर मरीजों का समुचित इलाज नहीं होता और जल्दबाजी में उन्हें रेफर कर दिया जाता है, जिससे कई बार जान बचाना मुश्किल हो जाता है.
घटना की सूचना मिलते ही दीपनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. गांव में फिलहाल तनाव का माहौल है, जिसे देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. दीपनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.