न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः राजधानी रांची में मिलिट्री इंटेलीजेंस और झारखंड एटीएस का छापा पड़ा हैं. छापेमारी में सेना की नकली वर्दी बरामद की सूचना मिली हैं. लखनऊ मिलिट्री इंटेलिजेंस से मिली विशेष जानकारी के आधार पर बूटी मोड़ इलाके में स्थित श्री गणेश आर्मी स्टोर की जांच की जा रही हैं. स्टोर के खिलाफ जानकारी मिली थी कि आम लोगों को भी वर्दी दी जा रही थी.
बता दें कि बूटी मोड़ इलाके में स्थित श्री गणेश आर्मी स्टोर की जांच करने मिलिट्री इंटेलीजेंस और झारखंड एटीएस टीम पहुंची हैं. सेना की वर्दी और आर्म्ड फोर्सेज की वर्दी बरामद की गई हैं. फिलहाल एटीएस मामले की जांच में जुटी हैं. और उन्होंने स्टोर के संचालक को भी निर्देश दिया है कि आम लोगों को वर्दी सेल न किया जाए.
ये भी पढ़ें-झारखंड में लू का कहर! 10 मई से तापमान में उछाल, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी