न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप झारखंड में बारिश के बाद के कूल-कूल मौसम का मजा ले रहे है तो अब संभल जाइए. क्योंकि अब मौसम फिर करवट लेने को तैयार है और इस बार राहत नहीं बल्कि तपिश लेकर आने वाला हैं. रांची-झारखंड में झमाझम बारिश के बाद अब गर्मी का कहर झेलने के लिए तैयार हो जाएं. हीट वेव कहर ढाएगी और गर्मी लोगों की परेशानी बढ़ाएगी. राज्य में पिछले 24 घंटे की बारिश ने भले ही लोगों को राहत दी हो, लेकिन 10 मई से गर्मी का असली कहर टूटने वाला हैं.
झारखंड में गर्मी ने दस्तक दे दी है और अब मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में लू को लेकर चेतावनी जारी कर दी हैं. 10 मई से लू का प्रकोप शुरू होने की आशंका जताई गई है और अगले कुछ दिनों में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता हैं. राज्य के संताल परगना क्षेत्र के जिलों में लू का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल सकता हैं. मौसम विभाग ने देवघर, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज में 10 मई से लू चलने की संभावना जताई हैं. वहीं गिरिडीह और धनबाद में 11 से 14 मई के बीच गर्म हवाएं परेशान कर सकती हैं.
कूल-कूल मौसम को कहें अलविदा
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान में 4-5 डिग्री की बढ़ोतरी होगी, जिससे कड़ी धूप और तेज गर्मी का सामना करना पड़ेगा.
इन जिलों में हीट वेव का अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया कि 8 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया हैं. 10 मई को दुमका, पाकुड़ और गोड्डा जैसे जिलों में हीट वेव का येलो अलर्ट जारी किया गया हैं. वहीं 11 से 13 मई तक 6 जिलों में लू का येलो अलर्ट जारी किया गया हैं. जिसमें देवघर, दुमका, जामताड़ा, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज शामिल हैं. ऐसे में लोगों से अपील है कि गर्मी से बचने के लिए विशेष सावधानी बरतें, खासकर दोपहर 12 से 4 बजे के बीच घर से बाहर निकलने से बचें.
फिलहाल तापमान 40 डिग्री के आसपास है लेकिन मौसम का मिजाज बदलते देर नहीं लगेगी. झारखंड के लिए आने वाले दिन किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होंगे.