झारखंडPosted at: मई 09, 2025 झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने पुलिस मुख्यालय पर लगाया बड़ा आरोप, कहा-नहीं मिल रहा वेलफेयर लाभ, DGP के करीबी करते है ट्रांसफर पोस्टिंग का खेल

न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने पुलिस मुख्यालय पर बड़ा आरोप लगाया है. झारखंड पुलिस एसोसिएशन के संयुक्त सचिव राकेश पाण्डेय ने कहा कि पुलिस पदाधिकारियों को वेलफेयर का लाभ नहीं मिल रहा है. वेलफेयर से जुड़ी 600 आवेदन लंबित है. उन्होंने यह भी कहा कि डीजीपी के करीबी ट्रांसफर पोस्टिंग का खेल करते है. जरूरतमंद पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर पोस्टिंग सहित पुलिसकर्मियों के कई काम ठप है. उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मामले में हस्तक्षेप करने और ट्रांसफर पोस्टिंग की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. क्योंकि पिछले कई महीनों से लगातार पुलिस पदाधिकारी के वेलफेयर से जुड़े फ़ाइल मुख्यालय में धुल फांख रही है. ऐसे में झारखंड पुलिस एसोसिएशन पूरे मामले में पुलिस मुख्यालय पर बड़ा आरोप लगाया है.
बता दें कि झारखंड पुलिस एसोसिएशन राज्य भर में पुलिस पदाधिकारियों के सुविधा और शिकायतों के निष्पादन को लेकर लगातार आवाज उठाती है ताकि राज्य के पुलिस पदाधिकारी बेहतर तरीके से तनाव मुक्त तरीके से अपनी नौकरी कर सकें.