न्यूज11 भारत
बिहार/डेस्कः- मुजफ्फरपुर पुलिस ने अंतर जिला लुटेरा गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार किया है.इनके पास से मुजफ्फरपुर और पूर्वी चंपारण जिले में लूट की गई मोबाइल फोन बरामद किया गया है.इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त बाइक,चाकू समेत भी बरामद किया गया है.बताया जा रहा है कि यह गिरोह रात के अंधेरे में चाकू के बल पर लूट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे पुलिस ने इनके निशानदेही पर गिरोह के अन्य अपराधकर्मी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.मामला जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र इलाके का है.
ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है और अब इनके पास से चार मोबाइल,लूट में प्रयुक्त बाइक व चाकू बरामद किया गया है.गिरोह के अन्य सदस्यों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चले रही है. पकड़े गए सभी आरोपी पूर्वी चंपारण जिले के रहने वाले हैं गिरोह के अन्य सदस्य की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है