भरत मंडल/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: गांडेय प्रखंड मुख्यालय परिसर में रविवार को विधिक सेवा प्राधिकार के तहत मेगा जागरूकता एवं सशक्तिकरण शिविर का आयोजन हुआ. जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम संजीव कुमार वर्मा, पैनल अधिवक्ता रमेश कुमार तिवारी, बीडीओ निसात अंजुम व सीओ मो. हुसैन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
न्यायाधीश संजीव वर्मा ने कहा कि शिविर का उद्देश्य वंचित लोगों को सस्ता एवं सुलभ न्याय दिलाना है. कार्यक्रम के तहत महिलाओं को आठ लाख रुपये के डमी चेक, दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर, एक महिला को मनरेगा योजना के तहत एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि समेत अन्य परिसंपत्तियों का वितरण किया गया.
इसके अलावा, शिविर में ब्लड डोनेशन करने वालों को प्रमाण पत्र दिए गए. विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़े स्टॉलों का निरीक्षण कर संबंधित कर्मियों को दिशा-निर्देश दिए गए. मौके पर बीपीओ मनोज कुमार, मुखिया मो. अकबर, पीएलवी आनंद पंडित समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे.