झारखंड » गढ़वाPosted at: जुलाई 26, 2025 झारखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर एवं कांके विधायक,गढ़वा नगर परिषद, श्रीबंशीधर नगर पंचायत एवं मझिआंव नगर पंचायत के नगर कमेटी के साथ की बैठक
अरुण कुमार यादव/न्यूज़11 भारत
गढ़वा/डेस्क: झारखण्ड मे नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी दल अपने अपने स्तर तैयारी में जुट गए है इसी के निमित्त झारखण्ड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर एवं कांके विधायक एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को गढ़वा पहुचे. जंहा उन्होंने गढ़वा नगर परिषद,श्रीबंशीधर नगर पंचायत एवं माझीयाओ नगर पंचायत के नगर कमेटी के साथ सर्किट हाउस मे बैठक किए। बैठक मे आगामी नगर निकाय चुनाव मे मजबूती से चुनाव लड़ने पर चर्चा की गई. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए राजेश ठाकुर ने कहाँ की संगठन सृजन का अभियान चल रहा है मुझे इस चुनाव मे ऑब्जेर्बर बनाया गया है हम सभी जगह जाकर तैयरी का जाएजा ले रहे है की कैसे मजबूती से चुनाव लड़ा जा सके और जीत कैसे सुनिश्चित किया जाए।वहीं बैठक में कांग्रेस के गढ़वा जिला अध्यक्ष ओबेदुलाह अंसारी के साथ कांग्रेस पार्टी के गढ़वा जिला के सभी कार्यकर्त्ता भी मौजूद रहें.