अरुण कुमार यादव/न्यूज़11 भारत
गढ़वा/डेस्क: गढ़वा जिले के रंका प्रखंड कार्यालय परिसर में सांसद प्रतिनिधि कक्ष का उद्घाटन भाजपा जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो ने फीता काटकर किया. इस अवसर पर गढ़वा जिला भाजपा अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो, वरिष्ठ भाजपा नेता कमलेश नंदन सिन्हा एवं जिला सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार चौबे भी मौजूद रहें.
कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नागरिकों में उत्साह देखा गया. समारोह में विनय कुमार चौबे, मुकेश चौबे, ओमप्रकाश दास, दिनेश प्रसाद चंद्रवंशी, सुनील माली, जवाहर प्रसाद, भरदुल सिंह, अजय राम सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
उद्घाटन के उपरांत वक्ताओं ने कहा कि यह कक्ष आम जन की समस्याओं को सुनने और त्वरित समाधान के लिए उपयोगी साबित होगा. सांसद प्रतिनिधि नियमित रूप से यहां उपस्थित रहकर जनता से सीधा संवाद करेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही. सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे जनता से जुड़ने की दिशा में एक अहम कदम बताया. आयोजन शांति एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ.