अरुण कुमार यादव/न्यूज़11 भारत
गढ़वा/डेस्क: गढ़वा जिले के रंका थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा. यह कार्रवाई रंका थाना कांड संख्या 69/25 के तहत की गई है. गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में इकलेश गुप्ता एवं कमलेश गुप्ता शामिल हैं, जो दोनों निर्मल साव के पुत्र हैं. इन पर अवैध रूप से बालू खनन करने का आरोप है. पुलिस को लंबे समय से इनकी तलाश थी. इसी क्रम में रंका थाना पुलिस ने एक अन्य फरार अभियुक्त अख्तर अंसारी, पिता नियिमत अंसारी, ग्राम खपरो को भी गिरफ्तार किया है. अख्तर अंसारी वन विभाग से संबंधित मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था. उसे पकड़ने के लिए कई बार छापेमारी की गई थी, अंततः उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया.रंका थाना प्रभारी चेतन कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि तीनों अभियुक्तों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है.