Thursday, Aug 28 2025 | Time 00:53 Hrs(IST)
झारखंड


सरकार से कोई विशेष मांग नहीं है, बल्कि वे केवल अपने समाज के लिए मान-सम्मान चाहते हैं: प्रवीण सिंह

क्षत्रिय गौरव स्वाभिमान यात्रा के तहत बैठक
सरकार से कोई विशेष मांग नहीं है, बल्कि वे केवल अपने समाज के लिए मान-सम्मान चाहते हैं: प्रवीण सिंह

संतोष श्रीवास्तव/न्यूज 11 भारत 


पलामू/डेस्क: पलामू क्लब में क्षत्रिय गौरव यात्रा अभियान समिति की बैठक हुई. फरवरी में रांची में क्षत्रिय गौरव यात्रा होने वाला हैं ,इस यात्रा को सफल बनाने की निमित्त यह बैठक आहूत की गयी. बैठक में इस यात्रा में पलामू में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया. साथ हीं सफल बनाने में पूर्ण सहयोग का  संकल्प लिया गया. बैठक की अध्यक्षता पूर्व एमएलसी प्रवीण सिंह ने की. बैठक में प्रवीण सिंह ने क्षत्रीय गौरव यात्रा के आयोजन के औचित्य पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि त्याग, संस्कार, साहस, सर्मपण क्षत्रियों की परंपरा और पहचान रहीं हैं. समाज और राष्ट्र की मजबूती में सक्रिय योगदान देने के संस्कार में हम सभी पले बढ़े हैं. ऐसे में हम सभी की यह नैतिक जिम्मेदारी हैं कि हम अपने समाज के बच्चे को भी संस्का युक्त बनाये. हमारी आने वाली पीढ़ी अपने गौरवशाली इतिहास से प्रेरणा लेकर बेहतर वर्तमान गढ़े इसके लिए गौरव यात्रा का आयोजन किया गया हैं. हमारे एक जुटता का समाज को क्या लाभ मिले इस विषय को लेकर पूरे प्रदेश का दौरा किया जा रहा हैं. 

 

क्षत्रिय समाज के हक, सम्मान तथा जनसंख्या के अनुपात में भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य यह गौरव यात्रा आयोजित की जा रही है. इस अभियान की शुरुआत फरवरी 2026 में रांची से की जाएगी. इसमें पचास हजार से अधिक क्षत्रिय समाज के लोग शामिल होंगे. इस भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में देश स्तर के क्षत्रिय शामिल होंगे. प्रवीण सिंह ने बताया कि 31 अगस्त को रांची में सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. जिसमें पूरे प्रदेश से क्षत्रिय समाज के अधिक से अधिक लोग रहेंगे. उन्होंने बताया कि समाज के हित के लिए रणनीति बनाई जाएगी और  सरकार से हमें कुछ और नहीं बल्कि केवल हमारे समाज को मान सम्मान चाहिए. इस मौके पर डॉ अजय शाहदेव, श्याम नारायण सिंह, विवेक भवानी सिंह, अनिल सिंह, दुदुन सिंह, मुकेश सिंह चंदेल, मिथिलेशसिंह, सुधीर सिंह,तरेंद्र सिंह, अरुण सिंह, गिरिनाथ सिंह, अभय कुमार सिंह, भाई गोविंद सिंह, मिनी सिंह, गुंजन सिंह, लाल सिंह, वीर बहादुर सिंह, महाराणा सिंह सहित पलामू जिले के क्षत्रिय समाज के कई लोग उपस्थित थे.

 


 


 


अधिक खबरें
हनवारा थाना क्षेत्र के गोरगवां में बाइक चोरी की बड़ी वारदात, तीन भाइयों की बाइकें उड़ीं
अगस्त 27, 2025 | 27 Aug 2025 | 10:42 PM

महागामा अनुमंडल क्षेत्र के हनवारा थाना अंतर्गत आने वाले गोरगवां गांव में बीते सोमवार रात चोरों ने एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया. अज्ञात चोरों ने एक ही परिवार के तीन भाइयों की तीनों मोटरसाइकिलें घर के बाहर से चुरा लीं

प्यार में पड़ी किशोरी ने प्रेम के रास्ते में बाधक बनी मां को ही गला घोंटकर मार डाला
अगस्त 27, 2025 | 27 Aug 2025 | 10:06 PM

अपनी ही सगी मां की हत्यारी किशोरी को निरुद्ध कर बरमसिया ओपी पुलिस ने सीएचसी में चिकित्सकीय जांच के बाद बुधवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया. जहां से रिमांड होम में भेजे जाने की बात बताई जा रही है. इस संबंध में

बहरागोड़ा के राजलाबांध सार्वजनिक गणेश पूजा की धूम, हजारों भक्तों .किये दर्शन
अगस्त 27, 2025 | 27 Aug 2025 | 9:25 PM

बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत राजलाबांध में गणेश चतुर्थी के अवसर पर सार्वजनिक गणेश पूजा का आयोजन किया गया । यह पूजा सुबह से ही शुरू हो गई थी और हजारों की संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंचे थे। श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी,

पूर्व विधायक संजीव सिंह की रिहाई सच्चाई की जीत है: सुधीर श्रीवास्तव
अगस्त 27, 2025 | 27 Aug 2025 | 9:10 PM

झरिया से विधायक पूर्व विधायक संजीव सिंह को आज निचली अदालत द्वारा रिहा किए जाने पर झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता सह भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि यह सिर्फ संजीव सिंह के लिए जीत की बात नहीं है बल्कि राजनीतिक तौर पर जिस प्रकार इस कांड के लिए भारतीय जनता पार्टी पर गाहे-बेगाहे आरोप लगाती रही है उसकी भी जीत है. आज प्रश्न यह उठता है कि संजीव सिंह सहित अन्य आरोपी बरी हो गए, पर आखिर पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या किसने की, यह राज अभी भी बना हुआ है.

गणेश चतुर्थी पर सर्वोदय पब्लिक स्कूल राहे में धूमधाम से मनाया गया उत्सव
अगस्त 27, 2025 | 27 Aug 2025 | 9:10 PM

गणेश चतुर्थी का पर्व इस बार ग्रामीण इलाकों में भी पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. राहे स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल में बुधवार को गणेश पूजा सह उत्सव धूमधाम से आयोजित हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक एवं संरक्षक