संतोष श्रीवास्तव/न्यूज 11 भारत
पलामू/डेस्क: पलामू क्लब में क्षत्रिय गौरव यात्रा अभियान समिति की बैठक हुई. फरवरी में रांची में क्षत्रिय गौरव यात्रा होने वाला हैं ,इस यात्रा को सफल बनाने की निमित्त यह बैठक आहूत की गयी. बैठक में इस यात्रा में पलामू में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया. साथ हीं सफल बनाने में पूर्ण सहयोग का संकल्प लिया गया. बैठक की अध्यक्षता पूर्व एमएलसी प्रवीण सिंह ने की. बैठक में प्रवीण सिंह ने क्षत्रीय गौरव यात्रा के आयोजन के औचित्य पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि त्याग, संस्कार, साहस, सर्मपण क्षत्रियों की परंपरा और पहचान रहीं हैं. समाज और राष्ट्र की मजबूती में सक्रिय योगदान देने के संस्कार में हम सभी पले बढ़े हैं. ऐसे में हम सभी की यह नैतिक जिम्मेदारी हैं कि हम अपने समाज के बच्चे को भी संस्का युक्त बनाये. हमारी आने वाली पीढ़ी अपने गौरवशाली इतिहास से प्रेरणा लेकर बेहतर वर्तमान गढ़े इसके लिए गौरव यात्रा का आयोजन किया गया हैं. हमारे एक जुटता का समाज को क्या लाभ मिले इस विषय को लेकर पूरे प्रदेश का दौरा किया जा रहा हैं.
क्षत्रिय समाज के हक, सम्मान तथा जनसंख्या के अनुपात में भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य यह गौरव यात्रा आयोजित की जा रही है. इस अभियान की शुरुआत फरवरी 2026 में रांची से की जाएगी. इसमें पचास हजार से अधिक क्षत्रिय समाज के लोग शामिल होंगे. इस भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में देश स्तर के क्षत्रिय शामिल होंगे. प्रवीण सिंह ने बताया कि 31 अगस्त को रांची में सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. जिसमें पूरे प्रदेश से क्षत्रिय समाज के अधिक से अधिक लोग रहेंगे. उन्होंने बताया कि समाज के हित के लिए रणनीति बनाई जाएगी और सरकार से हमें कुछ और नहीं बल्कि केवल हमारे समाज को मान सम्मान चाहिए. इस मौके पर डॉ अजय शाहदेव, श्याम नारायण सिंह, विवेक भवानी सिंह, अनिल सिंह, दुदुन सिंह, मुकेश सिंह चंदेल, मिथिलेशसिंह, सुधीर सिंह,तरेंद्र सिंह, अरुण सिंह, गिरिनाथ सिंह, अभय कुमार सिंह, भाई गोविंद सिंह, मिनी सिंह, गुंजन सिंह, लाल सिंह, वीर बहादुर सिंह, महाराणा सिंह सहित पलामू जिले के क्षत्रिय समाज के कई लोग उपस्थित थे.