प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: इचाक प्रखंड के बाबू पोखर स्थित शिव मंदिर परिसर में चंद्रवंशी एकता संघ की बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता उमेश प्रताप व संचालन संतोष प्रसाद ने किया. इस दौरान प्रबुद्ध जनों द्वारा चंद्रवंशी समाज की एकता, शिक्षा और समग्रता को बढ़ावा देने पर बल दिया गया हैं. बैठक को संबोधित करते हुए उमेश प्रताप ने कहा कि चक्रवर्ती सम्राट महाराज जरासंध जयंती चंद्रवंशी समाज के लिए एकता का प्रतीक हैं. समाज के युवाओं को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की आवश्यकता हैं. उपस्थित समाज के लोगो ने कहा कि नशा मुक्त और शिक्षित समाज से ही चंद्रवंशी समाज का उत्थान हैं. लोगों को एकजुट होकर सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाना चाहिए. तन मन और धन से अपने समाज के लिए दृढ़ संकल्पित रहना चाहिए.
आगामी 12 नवंबर को जरासंध जयंती मनाने को लेकर सहमति बनी हैं. साथ ही प्रखंड स्तरीय चंद्रवंशी समाज का बैठक तय किया गया हैं. बैठक में शामिल समाज के बुद्धिजीवियों ने एक स्वर में कहा की जयंती मनाना ही एकमात्र समाज का लक्ष्य नहीं है बल्कि पूजा के साथ साथ समाज को एक सूत्र में बांधकर शिक्षित समाज का निर्माण करना चंद्रवंशी एकता मंच की विचारधारा हैं. जिसमें क्षेत्र के सभी चंद्रवंशी बुद्धिजीवियों, समाजसेवी और युवाओं का सहयोग अपेक्षित हीं. इस दौरान सर्वसम्मति से पूजा कमेटी का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष संतोष प्रसाद, सचिव अभिषेक कुमार, सह सचिव अरुण वर्मा,उपाध्यक्ष प्रकाश राम चंद्रवंशी एवं उमेश कपरदार, कोषाध्यक्ष मनोज कपरदार, जबकि संरक्षक के तौर पर मुखिया अशोक कपरदार, पूर्व मुखिया निर्मल कुमार, उमेश प्रताप व महेश चंद्रवंशी के अलावा ग्यारह सक्रिय सदस्य की कमिटी बनी. 12 नवंबर को महाराज जरासंध की मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना एवं 14 नवंबर को भंडारा के बाद शोभा यात्रा सह विसर्जन किया जाएगा.
मौके पर मनीष चंद्रवंशी, कार्तिक राम चंद्रवंशी, अनूप भाई वर्मा, उप मुखिया बलराम कुमार, राजू वर्मा, शंकर कपरदार, अजय राम, अशोक कुमार,सुनील कपरदार, अमित कुमार, प्रिंस चंद्रा, शनि कुमार, अवधेश कुमार, आलोक कुमार, सुरेंद्र राम, दुर्गेश कुमार चंद्रवंशी, सोनू कुमार, प्रवीण कुमार, नागेंद्र कुमार उर्फ चुन्नू, विकास कुमार वर्मा, किशन कुमार, बबलू वर्मा, सावन कुमार, नंदू राम, शशि वर्मा,विक्की, डब्लू, सुभम, रवि, नीतीश, मणि समेत दर्जनों लोगों मौजूद थे.