भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क: गांडेय प्रखंड के दासडीह पंचायत सचिवालय में पंचायत मुखिया निर्मला कुमारी की अध्यक्षता में ग्राम जल स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गई. यह बैठक बीडीओ के निर्देशानुसार आयोजित की गई, जिसमें प्रखंड क्षेत्र की सभी जल सहियाओं ने भाग लिया.
बैठक में ग्राम जल स्वच्छता समिति के कार्यों, जिम्मेदारियों और गांवों में स्वच्छता अभियान को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. मौके पर जल सहिया हुर्बानू खातून, तमन्ना प्रवीण, कंचन देवी, सलमा खातून, रिंकू देवी, अनीता देवी, प्रमिला देवी, अंजू देवी, सोहोदरी सोरेन सहित मुखियापति जीतेंद्र मंडल, मोहम्मद वसीम अख्तर, भुवनेश्वर मंडल समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे.