न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: देशभर के अलग-अलग राज्यों में इन दिनों बारिश हो रही है. उत्तर भारत से लेकर भारत के राज्यों में झमाझम बरसात होने की वजह से मौसम में बदलाव आ गया है. झारखंड में मानसून सक्रिय हैं. IMD ने अगले 3 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हैं. मौसम विभाग ने आज से तीन दिनों तक कम से कम राज्य के कई विभिन्न जिलों में बारिश का अनुमान जताया है.
चलेंगी तूफानी हवाएं
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसका असर झारखंड में भी देखने को मिल सकता हैं. इस दौरान लगातार झमाझम बारिश होगी. तूफानी हवाएं चलेंगी. इसके साथ कहीं-कहीं वज्रपात होने की चेतावनी भी दी गई है. बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. जिसका प्रभाव रांची समेत कई अन्य जिलों में देखा जा सकता हैं.
आज भी होगी बारिश
आज की मौसम की बात करें तो रविवार (13 जुलाई) को राज्य के कुछ भागों में हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना हैं. वहीं, 14 जुलाई को राज्य के अधिकांश भागों में भारी बारिश के आसार हैं. और झारखंड में अगले चार- पांच दिनों तक (15-16 जुलाई) तक अधिकतम तापमान में बड़े बदलाव की संभावना नहीं हैं. वहीं, 15 को उत्तर पूर्वी जिलों में भारी बारिश की संभावना हैं. जबकि 16-17 जुलाई को बारिश का कोई अनुमान नहीं है.
किसान को भी चेतावनी
मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया हैं. इसके साथ ही किसानों को सावधानी बरतने के लिए भी अलर्ट किया गया हैं. और चेतावनी देते हुए कहा है कि अधिक बारिश होने के कारण खेतों में जलभराव की समस्या हो सकती है. इसके चलते उचित व्यवस्था करने और खेत से पानी निकासी की व्यवस्था करने की बात कही हैं. गर्जन और बिजली चमकने के दौरान खुले में पेड़ या खंभों के नीचे खड़ा नहीं रहने की अपील की हैं.