सुमित कुमार पाठक/न्यूज11 भारत
पतरातु/डेस्क: यूनियन ऑफिस पीटीपीएस पतरातू में एनटीपीसी मजदूरी यूनियन एटक पीवीयूएनएल शाखा पतरातु का साप्ताहिक बैठक हुआ जिसकी अध्यक्षता भाकपा अंचल सचिव सह एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक पीवीयूएनएल शाखा सचिव कामरेड मनोज कुमार महतो के द्वारा किया गया इस बैठक में सर्वप्रथम पिछले दिनों पीवीयूएनएल के लेबर सप्लायर्स में कार्यरत प्रभु महतो बरतुआ निवासी के कार्य के दौरान मृत्यु हो जाती है एवं अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मारे गए मृत आत्मा के शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर शोक व्यक्त किया गया एवं सभी को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. उसके बाद मीटिंग की शुरुआत की गयी. इस बैठक में 9 जुलाई 2025 के राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने, पीवीयूएनएल में स्थानीय युवाओं को रोजगार एवं पीबीयूएनएल के मजदूरों की समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी.
कामरेड मनोज कुमार महतो ने कहा कि स्थानीय युवाओं के सामने बहुत बड़ी समस्या है कि पीवीयूएनएल प्रबंधक यहां के स्थानीय युवाओं को नौकरी न देकर बाहरी युवाओं को एजेंट के माध्यम से पैसे लेकर बाहाल( नियोजन ) कर रही है वहीं दूसरी तरफ मजदूरों से लगातार 12 घंटा काम लिया जा रहा है साथी मासिक सैलरी (वेतन) का भुगतान 2 महीना में किया जा रहा है जो की फैक्ट्री एक्ट वेतन भुगतान अधिनियम 1936 का खुला उल्लंघन है वेतन भुगतान अधिनियम में यदि कोई कंपनी की कर्मचारियों की संख्या 100 से कम है तो 7 दिनों के अंदर वेतन भुगतान करना है, वहीं अगर 100 से ज्यादा कर्मचारी वाली कंपनी है तो 10 दिनों के अंदर वेतन भुगतान करना है लेकिन पीवीयूएनएल प्रबंधन सभी नियमों को उल्लंघन कर रही है वही 9 जुलाई 2025 के राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल को लेकर यूनियन द्वारा व्यापक तैयारी किया जा रहा है.
बैठक में इनकी रही उपस्थिति
मनोज कुमार महतो मनोज पाहन, रमेश कुमार महतो, किशोर कुमार महतो, नरेश बेदिया, विक्की कुमार, राजेश ठाकुर ,रोहित कुमार, संदीप ठाकुर, दिनेश महतो, शिव कुमा ,प्रदीप कुमार, मंकू महतो, मनोज मुंडा संतोष साहू राजेंद्र सिंह सनी लाल, सुजीत , गुलटन, सुरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.