न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत गोपालपुर पंचायत में रविवार को माल दण्डक्षत्र माझी समाज की ओर से एक महत्वपूर्ण सम्मेलन सह बैठक का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के वरिष्ठ नेता विजय नायक ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार महंती उपस्थित हुए.
बैठक के दौरान समाज के बुद्धिजीवियों, युवाओं एवं महिलाओं ने एक स्वर में यह मांग उठाई कि माल समाज को अविलंब अनुसूचित जाति (SC) की श्रेणी में शामिल किया जाए. वक्ताओं ने कहा कि सामाजिक और शैक्षणिक पिछड़ेपन के कारण समाज के बच्चों को शिक्षा और सरकारी नौकरी के क्षेत्र में लगातार वंचित होना पड़ रहा है. SC श्रेणी में शामिल होने से समाज के लोगों को शिक्षा, रोजगार और अन्य योजनाओं का समुचित लाभ मिल सकेगा.
विधायक समीर महंती ने समाज की मांगों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वस्त किया कि वे इस विषय को सरकार के समक्ष मजबूती से उठाएंगे और माल समाज को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.
कार्यक्रम का संचालन सचिन नायक ने किया. मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, लखिन्द्र कपाट, सब्यसाची नायक, सुधीर नायक, अजीत नायक, गौतम नायक सहित बड़ी संख्या में माल समाज के लोग उपस्थित थे.
इस बैठक के माध्यम से एकजुटता के साथ माल समाज ने अपनी उपेक्षा के विरुद्ध आवाज़ बुलंद की और अपने हक के लिए संगठित संघर्ष की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया.