भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क: गांडेय प्रखंड सभागार में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मो. हुसैन की अध्यक्षता में कुपोषण उपचार केंद्र एमटीसी को लेकर बैठक आयोजित की गई. बैठक में सीएचसी में संचालित एमटीसी की समीक्षा की गई, जिसमें यह पाया गया कि कुपोषित बच्चों की संख्या बेहद कम है.
इस पर नाराजगी जताते हुए पदाधिकारी ने सभी महिला पर्यवेक्षिका, बीटीटी और सहिया साथियों को निर्देश दिया कि वे आंगनबाड़ी केंद्रों से रिपोर्ट एकत्र कर चिन्हित कुपोषित बच्चों को एमटीसी केंद्र भेजना सुनिश्चित करें.
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अबू कासिफ ने कहा कि सभी संबंधित कर्मी अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाएं और बच्चों को एमटीसी भेजने में सक्रिय भूमिका निभाएं. उन्होंने एमटीसी में मिलने वाली सुविधाओं और लाभों की भी जानकारी दी.
मौके पर बीटीएम शिवनारायण मंडल समेत कई पर्यवेक्षिका, बीटीटी और सहिया साथी मौजूद थीं
यह भी पढ़ें: सिमडेगा के भगवान राम के धाम में बही शिवभक्ति की गंगा, भक्तों ने लगायी आस्था की डुबकी