न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मंगलवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन को अंतिम विदाई देने के लिए नेमरा में जनसैलाब उमड़ पड़ा. भीड़ का आलम इतना था कि नेमरा से लेकर बरलंगा तक तकरीबन 10 किलोमीटर से ज्यादा लंबा जाम लग गया हैं. घंटों लोग जाम में फंसे रहे. गाडियां रेंग भी नहीं रही थी. हजारों लोग अपने प्रिय नेता के अंतिम दर्शन के लिए नेमरा गांव पहुंचे थे. बता दें कि देर शाम तक लोग नेमरा गांव की ओर जा ही रहे थे. दूसरी ओर नेमरा से लौटने वालों की भीड़ थी.
खरगे, तेजस्वी, राहुल समेत कई VIP जाम में फंसे
स्तिथि कुछ इस प्रकार थी कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रिय अध्यक्ष रहल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, मंत्री इरफ़ान अंसारी, मंत्री नेहा शिल्पी तिर्की, विधायक जयराम महतो, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, मंत्री योगेंद्र प्रसाद, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत कई अन्य वीआईपी नेता घंटो तक जाम में फंसे रहे. झारखंड के पूर्व गृह मंत्री और उप-मुख्यमंत्री रह चुके सुरेश महतो को ट्रैफिक जाम की वजह से नेमरा से बरलंगा तक बाइक से जाना पड़ा.
रामगढ प्रशासन की ट्रैफिक व्यवस्था नाकाफी रही
प्रशासन की ट्रैफिक व्यवस्था सही नहीं थी. दिशोम गुरु के प्रति यह दृश्य लोगों को अपार श्रद्धा और जुड़ाव को दर्शाता हिं. हर कोई उन्हें अंतिम बार देखना चाहता था और इसी ने नेमरा जाने वाली सड़कों को ठहरा-सा दिया.