सुरेन्द्र कुमार/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: प्रखण्ड सिसई अंतर्गत ,ग्राम पंचायत-भदौली के मंडाडाँड़ स्थित, विवाह मंडप को अतिक्रमण मुक्त किया गया. मुख्यतः सिसई सीओ नितेश रौशन खलखो और थानेदार संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में बुधवार को भदौली विवाह मंडप को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए लीजधारक को तीन साल के लिए सपुर्द कराया गया.
इस दौरान लीजधारक दीपक अधिकारी ने बताया,कि बीते एक मार्च 2024 में कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद गुमला द्वारा, भदौली विवाह मंडप का तीन साल के लिए लीज प्राप्त हुआ हैं. स्थानीय लोगों द्वारा विवाह मंडप की चाबी नहीं मिलने पर अधिकारियों को वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया था. ज्ञात हो जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय सीओ को लीजधारक को विवाह मंडप आवंटित कराने का निर्देश दिया गया था. जिस पर बुधवार को कार्रवाई करते हुए सीओ नितेश रौशन खलखो, थानेदार संतोष कुमार सिंह, सीआई सह उप निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह, अमीन प्रेम कुमार व स्थानीय लोगों की उपस्थिति में विवाह मंडप भवन का ताला खुलवाकर लीजधारक दीपक कुमार अधिकारी को सौंप दिया गया हैं.