झारखंडPosted at: जुलाई 22, 2025 अंतरराष्ट्रीय लॉन बॉल खिलाड़ी रूपा रानी पर प्रतियोगिताओं में भाग लेने पर लगी रोक, यह है मामला!
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के विभाग ने अंतरराष्ट्रीय लॉन बॉल खिलाड़ी रूपा रानी तिर्की जो सरकार में डीएसओ के रूप में स्थापित भी हैं को नोटिस जारी कर यह चेतावनी दी है कि वह आइंदा किसी भी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में विभाग की अनुमति के बिना शामिल नहीं होगी. अगर वह ऐसा करती है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि ऐसा उनके धर्म परिवर्तन कर नाम बदलने के कारण किया गया है. उन्होंने कब अब धर्म बदला और कब नाम बदला इसका दस्तावेज उपलब्ध नहीं है. लेकिन यह बात राज्य सरकार के संज्ञान में आने के बाद सरकार ने उनके खिलाफ कड़ा निर्णय लिया है.