मिथलेश कुमार/न्यूज़ 11भारत
डेस्क/बेरमो : बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह आरोही रानी के मौत के लेकर धरना पर बैठे लोगों से जाकर मुलाकात की और उन्हें ने धरना प्रदर्शन कर रहे लोगो को समझते हुऐ उठने को कहा. अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ ने आश्वासन दिया कि आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है और अति शीघ्र उन दोषियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी भी की जाएगी और आप सभी को न्याय मिलेगा. आगे बताया कि धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए लोगों से अनुरोध किया गया कि वे धरना प्रदर्शन से उठ जाए क्योंकि प्रशासन अपने जांच प्रक्रिया में कोई कमी नहीं कर रही है. पीड़ित के परिजनों का दर्द समझ सकते हैं और हमारी संवेदना उनके साथ है. यह घटना बहुत ही दुखद है.
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनके उन्हें न्याय जरूर मिलेगी और आरोपियों के खिलाफ जितनी ज्यादा हो सके कार्रवाई की जाएगी. उनके आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन पर बैठे पीड़ित परिवार के साथ संतोष नायक, मिथुन चंद्रवंशी सहित अन्य लोगों ने श्री वशिष्ठ नारायण सिंह से कहा की धरना पर उठने के लिए आपस में राय विचार कर फैसला लिया जाएगा. मगर समाचार पत्र प्रेषित तक धरना प्रदर्शन पर बैठे लोगों ने धारणा से उठने का विचार नहीं बनाया. उनका कहना है कि धरना पर अनिश्चितकालीन बैठे रहेंगे जब तक आरोपियों की गिरफ्तार नहीं किया जाएगा.
इस मौके पर संतोष श्रीवास्तव, अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष वेंकट हरि विश्वनाथ, महासचिव वकील प्रसाद महतो, कोषाध्यक्ष आनंद श्रीवास्तव, जगदीश मिस्त्री, रमेंद्र कुमार सिन्हा, हेमंत कुमार गुरु, बासु दे, अभिषेक कुमार मिश्रा, शैलेश चंद्र, जनार्दन प्रसाद, दिलीप कुमार सिन्हा, सुनील कुमार, रतन कुमार सिन्हा, बैजनाथ शर्मा, विनोद कुमार गुप्ता, प्रहलाद महतो, पंकज कुमार सिंह, प्रताप कुमार, तेनुघाट पंचायत समिति सदस्य अजित कुमार पाण्डेय, पंकज पाठक, उत्तम कुमार, संजीव कुमार, शालीग्राम प्रसाद, सुनील कुमार, लालू यादव, संतोष काटरियार, चन्दन कुमार, भान कुमार, शैलेश कुमार, सहित कई लोग मौजूद थे