न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पूर्व प्रधानमंत्री का आज निगम बोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई. जिसके बाद उनके अंतिम संस्कार की सारी रस्में पूरी की गई. मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर, तीनों बेटियां उपिंदर सिंह, दमन सिंह, अमृत सिंह मौके पर मौजूद रही. बेटी ने उनके शव को मुखाग्नि दी. साथ ही मनमोहन सिंह अमर रहे के नारे देकर कांग्रेस नेताओं ने विदाई दी.
ये दिग्गज रहे शामिल
निगम बोध घाट राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मू, प्रधानमंत्री मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, लोकसभा नेता ओम बिरला और अन्य लोग बड़े दिग्गज श्मशान घाट पर मौजूद रहे.
अंतिम संस्कार के समय भी पहनाया गया नीली पगड़ी
अंतिम संस्कार के समय भी मनमोहन सिंह को नीली पगड़ी पहनाई गई. बता दे कि उन्होंने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी की याद में उसके एक रंग को अपनी पगड़ी का सिग्नेचर कलर बना लिया था.
7 दिन का राजकीय शोक
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की निधन पर 7 दिनों का राजकीय शोक घोषित किया हैं. इस दौरान सभी सरकारी दफ्तरों में तिरंगे झुकी रहेंगे. कांग्रेस पार्टी ने भी अपने स्थापना दिवस समारोह समेत सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया हैं.
कांग्रेस ने केंद्र सरकार से डॉक्टर मनमोहन सिंह का स्मारक स्थापित करने का किया अनुरोध
डॉक्टर मनमोहन सिंह की निधन पर कांग्रेस ने स्मारक स्थापित करने का अनुरोध किया हैं. जिसे लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री से फोन पर बात की. इसकी अलावा खड़गे ने एक पत्र लिख कर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से अनुरोध भी किया हैं. उनका मानना है कि भारत की सपूत सरदार मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार व स्मारक स्थापित करना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी.