प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज एथलीट 2024-25 प्रतियोगिता का आयोजन 4 और 5 दिसंबर को संत कोलंबस महाविद्यालय, हजारीबाग के परागण में किया गया. इस प्रतियोगिता में रामनारायण यादव मेमोरियल कॉलेज बरही की छात्रा मनीषा कुमारी ने 5000 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया और सिल्वर मेडल हासिल किया. मनीषा कुमारी, जो वर्तमान में सेमेस्टर वन 2024-28 सत्र की छात्रा हैं, उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से यह उपलब्धि हासिल की. उनके इस शानदार प्रदर्शन पर कॉलेज के शासी निकाय के अध्यक्ष एवं बरही विधानसभा के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक मनोज कुमार यादव, सचिव परमेश्वर यादव, प्राचार्य डॉ. विमल किशोर, खेलकूद प्रभारी डॉ. बद्री साव सहित कॉलेज के विभिन्न विभागों के शिक्षक-शिक्षिकाओं और कर्मचारियों ने मनीषा को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
इस अवसर पर डॉ. अरुणा रानी (इतिहास विभाग), डॉ. संजय कुमार बर्नवाल (आर्थशास्त्र विभाग), डॉ. अजय रविदास (राजनीति शास्त्र विभाग), डॉ. कुमारी सुषमा (इतिहास विभाग), डॉ. संगीता चौधरी (राजनीति शास्त्र), प्रो. संजय बक्सी (सामाजिक शास्त्र विभाग), डॉ. गिरधारी यादव (सामाजिक शास्त्र विभाग), डॉ. ए.सी. बसु, डॉ. अजय कुमार रंजन (भूगोल विभाग), डॉ. नैयर इकबाल (उर्दू विभाग), प्रो. तमन्ना प्रवीन (हिंदी विभाग), प्रो. हीरामन साहु (हिंदी विभाग), प्रो. जागेश्वर यादव, डॉ. सीमा सिन्हा (कॉमर्स विभाग), डॉ. बी.डी. मोदी, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. महेश यादव (आर्थशास्त्र विभाग), डॉ. अंजली कुसुम ओम, प्रोफेसर बबीता कुमारी (अंग्रेजी विभाग), डॉ. अजय प्रताप सिंह (दर्शन शास्त्र विभाग) और अन्य शिक्षकगण और कर्मचारीगण ने मनीषा की सफलता पर खुशी व्यक्त की. कॉलेज के प्रधान लिपिक दिनेश्वर प्रसाद यादव, लेखापाल नागेश्वर यादव, हरेंद्र सिंह, गामा कप्रदार, राजू यादव, दिनेश यादव, आनंद रत्न मौर्य, राजू यादव, निजाम उद्दीन अकेला, महेंद्र ठाकुर, सुमित्रा मेम, अर्चना मेम, बक्सी मेम, त्रिभुवन यादव, शिवाली, संतोष, सुशील और सभी शिक्षक कर्मचारियों ने मनीषा के उज्जवल भविष्य की कामना की.