अमित दत्ता/न्यूज11 भारत
बुंडू/डेस्कः- रांची-टाटा राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-33) पर शनिवार को कांची नदी पुल के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार टेलर और बोलेरो के बीच जोरदार टक्कर में बोलेरो सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
बोलेरो में तीन महिलाएं, तीन पुरुष और एक सात वर्षीय बच्चा सवार थे. सभी घायल बोलेरो में सवार होकर टाटा की ओर जा रहे थे. हादसे में सभी को सिर में गंभीर चोटें आई हैं. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया.
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात सामान्य कराने के साथ हादसे की जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.