अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
बुंडू/डेस्क: बजरंग दल, बुंडू के सभागार में आज “चित्रकारी : सपनों का कैनवास” विषय पर एक आकर्षक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर क्षेत्र की सांस्कृतिक और रचनात्मक प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया गया, जिसमें बच्चों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा के प्रतिनिधि हर्षवर्धन शर्मा उपस्थित हुए, जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रसिद्ध चित्रकार मनीष कुमार महतो ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई.
समारोह की अध्यक्षता बजरंग दल के सुजीत बिट ने की, जिन्होंने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया. कार्यक्रम संयोजक सौरभ पाठक ने स्थानीय युवा कलाकार आयुष राज द्वारा बनाए गए विधायक विकास कुमार मुंडा के चित्र को विधायक प्रतिनिधि को सौंपा, जिसे उन्होंने विधायक तक पहुँचाने का आश्वासन दिया. इससे पूर्व प्रतियोगिता की प्रतिभागी दिव्यांशी कुमारी और आज्ञा जायसवाल ने अपने हाथों से बनाए गए स्वागत कार्ड के माध्यम से अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया. कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने प्रतिभागियों की चित्रकारी को सराहा और कलाकारों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.