अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: एक शादी का जश्न उस वक्त मातम में बदल गया जब रांची के मुरी स्थित टुंगरी पहाड़ के समीप हरिजन बस्ती में बराती और सराती के बीच जमकर मारपीट हो गई. इस अचानक हुए खूनी संघर्ष में महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को सिंगपुर नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हरिजन बस्ती निवासी रोथु महतो की बेटी की शादी गुरुवार की रात धूमधाम से हो रही थी. पूरे गांव में खुशी का माहौल था, रिश्तेदारों और मेहमानों का तांता लगा हुआ था. रात करीब 11 बजे बारात पहुंची और स्वागत के बाद जयमाला का कार्यक्रम शुरू हुआ. सब कुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन तभी एक छोटी-सी बात ने इतना बड़ा रूप ले लिया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी.
बताया जा रहा है कि जयमाला के दौरान किसी बात को लेकर बराती और सराती पक्ष के कुछ युवकों के बीच बहस शुरू हो गई. बहस धीरे-धीरे हाथापाई में बदल गई और फिर देखते ही देखते शादी समारोह का पंडाल ही रणक्षेत्र बन गया. कुर्सियां और डंडे चलने लगे, लोगों में अफरा-तफरी मच गई. इस हिंसक झड़प में सराती पक्ष के चार लोग बुरी तरह घायल हो गए. घायलों में सोनू बाउरी (24), सुरेश महतो (22), अजय महतो (34) और इन्द्रानी देवी (20) शामिल हैं. सभी को स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में सिंगपुर नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। हालांकि तब तक काफी नुकसान हो चुका था. पुलिस ने बताया कि विवाद के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है. वहीं शादी की खुशियां एक पल में मातम में बदल गई. स्थानीय लोगों के अनुसार, यह पहला मौका नहीं है जब शादी समारोहों में इस तरह की घटना हुई हो. सामाजिक समझ और संयम की कमी ऐसी घटनाओं को जन्म देती है. फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है.