Tuesday, Jul 15 2025 | Time 00:09 Hrs(IST)
झारखंड » रांची


शादी तब्दील हुई रणभूमि में! बाराती और सराती के बीच खूनी संघर्ष, महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल

शादी तब्दील हुई रणभूमि में! बाराती और सराती के बीच खूनी संघर्ष, महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल

अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: एक शादी का जश्न उस वक्त मातम में बदल गया जब रांची के मुरी स्थित टुंगरी पहाड़ के समीप हरिजन बस्ती में बराती और सराती के बीच जमकर मारपीट हो गई. इस अचानक हुए खूनी संघर्ष में महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को सिंगपुर नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हरिजन बस्ती निवासी रोथु महतो की बेटी की शादी गुरुवार की रात धूमधाम से हो रही थी. पूरे गांव में खुशी का माहौल था, रिश्तेदारों और मेहमानों का तांता लगा हुआ था. रात करीब 11 बजे बारात पहुंची और स्वागत के बाद जयमाला का कार्यक्रम शुरू हुआ. सब कुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन तभी एक छोटी-सी बात ने इतना बड़ा रूप ले लिया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी.

 

बताया जा रहा है कि जयमाला के दौरान किसी बात को लेकर बराती और सराती पक्ष के कुछ युवकों के बीच बहस शुरू हो गई. बहस धीरे-धीरे हाथापाई में बदल गई और फिर देखते ही देखते शादी समारोह का पंडाल ही रणक्षेत्र बन गया. कुर्सियां और डंडे चलने लगे, लोगों में अफरा-तफरी मच गई. इस हिंसक झड़प में सराती पक्ष के चार लोग बुरी तरह घायल हो गए. घायलों में सोनू बाउरी (24), सुरेश महतो (22), अजय महतो (34) और इन्द्रानी देवी (20) शामिल हैं. सभी को स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में सिंगपुर नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. 

 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। हालांकि तब तक काफी नुकसान हो चुका था. पुलिस ने बताया कि विवाद के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है. वहीं शादी की खुशियां एक पल में मातम में बदल गई. स्थानीय लोगों के अनुसार, यह पहला मौका नहीं है जब शादी समारोहों में इस तरह की घटना हुई हो. सामाजिक समझ और संयम की कमी ऐसी घटनाओं को जन्म देती है. फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है.

 

अधिक खबरें
NH-33 तैमारा घाटी में फिर बड़ा हादसा, सड़क की खराब हालत बनी जानलेवा
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 9:51 PM

रांची-जमशेदपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर स्थित तैमारा घाटी में आज रात करीब 7:00 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. हादसा इतना जोरदार था कि बाइक सवार गहरे गड्ढे में गिर गया. यह पूरी घटना प्रत्यक्षदर्शी विश्वजीत दे की आंखों के सामने घटी, जिसने बताया कि सड़क की खस्ता हालत और बड़े-बड़े गड्ढे लगातार जानलेवा साबित हो रहे हैं.

तेतुलिया वनभूमि फर्ज़ीवाड़ा मामले में राजवीर कंस्ट्रक्शन के मालिक पुनीत अग्रवाल को CID ने किया गिरफ्तार
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 8:19 AM

तेतुलिया वनभूमि फर्ज़ीवाड़ा मामले में सीआईडी ने बड़ी कारवाई करते हुए बहुचर्चित राजवीर कंस्ट्रक्शन के मालिक पुनीत अग्रवाल को गिरफ्तार किया है. राजवीर कंस्ट्रक्शन कंपनी ने तेतुलिया मौज़ा के उक्त वनभूमि हेतु उमायुष कंपनी को तीन करोड़ चालीस लाख रुपए उक्त ज़मीन के एवज में भुगतान किया था. राजवीर कंस्ट्रक्शन कंपनी पर ED भी छापेमारी कर चुकी है.

BREAKING: शराब घोटाला मामले में गजेंद्र सिंह की याचिका स्वीकार, कोर्ट ने दी जमानत
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 8:23 AM

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के विशेष न्यायाधीश योगेश कुमार सिंह की अदालत में शराब घोटाला केस के आरोपी गजेंद्र सिंह की जमानत याचिका पर सोमवार को सुनवाई हुई. कोर्ट ने सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद गजेंद्र सिंह की याचिका स्वीकार करते हुए उन्हें जमानत दे दी है.

जनता दरबार में बुजुर्ग मां को मिला न्याय, रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को कहा धन्यवाद
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 8:20 PM

राहे की रहने वाली गुरुवारी देवी आज उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री के जनता दरबार में मुस्कुराते हुए पहुँचीं और हाथ जोड़कर कहा, "सर, मेरा बेटा अब मेरा भरण-पोषण करने को तैयार है. आपका बहुत-बहुत धन्यवाद."गौरतलब है कि पिछली बार गुरुवारी देवी ने जनता दरबार में शिकायत की थी कि अनुकंपा

Liquor Scam: शराब घोटाला मामले में ACB की जांच तेज, निलंबित IAS विनय चौबे के करीबी कारोबारी विनय सिंह से हुई पूछताछ
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 8:12 PM

राज्य में चल रहे शराब घोटाले की जांच के सिलसिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई लगातार जारी है. सोमवार को ACB ने ऑटोमोबाइल कारोबारी विनय सिंह से लंबी पूछताछ की. सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान ACB अधिकारियों ने विनय सिंह से उनकी कंपनी की संरचना, शेयर होल्डरों और साझेदारों से जुड़ी विस्तृत जानकारी मांगी. पूछताछ के बाद विनय सिंह ACB कार्यालय से बाहर निकल गए.