झारखंडPosted at: जुलाई 31, 2025 गिरिडीह में टला बड़ा रेल दुर्घटना, बेपटरी हुई मालगाड़ी, कोडरमा - कोवाड़ रेलवे लाईन पर ट्रेन का परिचालन बाधित
न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: गिरिडीह में आज एक बड़ा रेल दुर्घटना टल गई. जानकारी के।मुताबिक कोडरमा - कोवाड़ रेलवे लाईन मेन लाईन पर कोवाड़ - सलैया रेलवे स्टेशन के बीच पोल नंबर 9/10 ब्रीज नंबर 207 के पास आज एक मालगाड़ी बेपटरी हो गयी. घटना सुबह लगभग सुबह 9 बजे की बताई जा रही है. मालगाडी के बे-पटरी होने की सूचना पर रेलवे की टीम अलर्ट हो गई. वहीँ मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है. फिलहाल कोडरमा - कोवाड़ रेलवे लाईन पर ट्रेन का परिचालन बाधित है. रेलवे की टीम बे - पटरी हुई मालगाड़ी को पटरी पर लाने में जुटी हुई है.