झारखंड » रांचीPosted at: अगस्त 23, 2025 चान्हो ब्लॉक गेट के पास टली बड़ी अनहोनी, भारी बारिश के कारण गिरा ट्रांसफार्मर
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: चान्हो के ब्लॉक गेट के समीप ट्रांसफरमर लगा पोल भारी बारिश के कारण गिर गया है. गनीमत रही कि कोई अनहोनी नही हुई अन्यथा विधुत प्रवाह के कारण कोई घटना घट सकती थी क्योंकि नेशनल हाईवे का यह सड़क है, जहां कतारबाड़ गाड़ियां मोटरसाइकिल एवं बड़े वाहन का परिचालन होता रहता है. तस्वीरों में आप साफ देख सकते है कि एक फोटो खींचकर कुछ दिन पूर्व हुई इसकी सूचना अधिकारियों,को दी गई थी. तार झुका हुआ दिख रहा है लेकिन विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण आज यह घटना हुआ. संयोग रहा के कोई अनहोनी नहीं हुई यदि समय रहते इसे ठीक कर लिया जाता तो ना ही विद्युत आपूर्ति टॉप होती ना ना इस घटना की पुनरावृत्ति होती.