न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: परिचित फ़ाउंडेशन द्वारा आयोजित स्वर्णिम भारत एक्सपो 2025 का तीसरा और अंतिम दिन भव्य समापन समारोह के साथ सम्पन्न हुआ. सरला बिरला यूनिवर्सिटी के कला मंडपम हॉल में आयोजित इस अवसर पर हजारों युवाओं की उपस्थिति ने आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया. इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी और राज्यसभा सांसद आदित्य साहू मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे।
इस अवसर पर सांसद डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा विशिष्ट अतिथि थे.
समापन दिवस पर आयोजित फेलिसिटेशन सेरेमनी में एक्सपो से जुड़े प्रतिभागियों, सहयोगी संस्थाओं और प्रदर्शनकारियों को सम्मानित किया गया.
आकर्षक स्टॉल पुरस्कार
- 1. जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया (GSI)
- 2. इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च (ICMR)
- 3. इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO)
ऐसे आयोजन झारखंड के लिए गौरव का विषय - बाबूलाल मरांडी
बाबू लाल मरांडी ने बतौर मुख्य अतिथि, अपने सम्बोधन में कहा कि “स्वर्णिम भारत एक्सपो ने युवाओं की प्रतिभा और ऊर्जा को राष्ट्रीय मंच दिया है. इस तरह के आयोजनों से न केवल युवाओं को अवसर मिलता है, बल्कि राष्ट्र निर्माण की दिशा में ठोस कदम भी बढ़ते हैं. यह आयोजन झारखंड के लिए गौरव का विषय है और आने वाले समय में इसे और बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाना चाहिए.”
भारत का भविष्य सुरक्षित और उज्ज्वल हाथों में - आदित्य साहू
(मुख्य अतिथि आदित्य साहू ने अपने संबोधन में कहा, “इस एक्सपो में भाग लेने वाले हजारों युवाओं की भागीदारी ने यह सिद्ध कर दिया है कि भारत का भविष्य सुरक्षित और उज्ज्वल हाथों में है. यहां प्रदर्शित नवाचार, तकनीकी विकास और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी को प्रेरित किया.”
डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने आयोजन के लिए दी बधाई
विशिष्ट अतिथि डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा, “मैं परिचित फ़ाउंडेशन को बधाई देता हूं कि उन्होंने इतने बड़े स्तर पर युवाओं और संस्थानों को एक साथ लाने का प्रयास किया. एक्सपो में लगे आकर्षक स्टॉल और प्रतिभागियों की प्रस्तुतियां यह दर्शाती हैं कि हमारे युवा नई सोच और शोध के माध्यम से भारत को विश्व पटल पर अग्रणी बनाएंगे.”
संस्थानों, संगठनों, विभागों की भागीदारी ने आयोजन को बनाया खास
तीन दिनों तक चले इस एक्सपो में नवाचार, आत्मनिर्भर भारत, युवा सशक्तिकरण और सांस्कृतिक धरोहर को प्रमुखता से प्रस्तुत किया गया. स्टार्टअप्स, शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी विभागों और सामाजिक संगठनों की भागीदारी ने इसे और अधिक प्रभावी बनाया. माननीय अतिथियों ने विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान करते हुए कहा कि ये स्टॉल युवाओं को प्रेरित करने और भारत की वैज्ञानिक एवं तकनीकी प्रगति को दर्शाने वाले रहे.
आयोजनकर्ता परिचित फ़ाउंडेशन ने अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर राष्ट्र निर्माण और युवा सशक्तीकरण की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे.