देश-विदेशPosted at: अक्तूबर 02, 2024 महाराष्ट्र के पुणे में एक बड़ा हादसा, हेलिकॉप्टर क्रैश में 2 पायलट समेत तीन की मौत
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: महाराष्ट्र के पुणे में बुधवार की सुबह 7.30 बजे एक बड़ा हादसा हुआ है. ऑक्सफोर्ड गोल्फ कोर्स के पास से उड़ान भरने वाला एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. इस घटना में 2 पायलट और एक इंजीनियर की मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार, हेलिकॉप्टर ने ऑक्सफोर्ड गोल्फ कोर्स के पास से उड़ान भरा और इसके कुछ ही देर के बाद हादसे का शिकार हो गया. वहीं मौके पर स्थानीय पुलिस बल व फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंची हैं. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.