Saturday, May 3 2025 | Time 10:57 Hrs(IST)
  • राजस्थान में शर्मसार कर देने वाली घटना का हुआ खुलासा, 17 साल की लड़की से 9 युवकों ने किया गैंगरेप
  • सोशल मीडिया पर हथियार लहराकर वीडियो अपलोड करना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने धर दबोचा
  • यात्रीगण कृपया ध्यान दें! ट्रेन संख्या 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन के प्रस्थान समय हुआ परिवर्तन
  • हजारीबाग: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ली दो युवकों की जान, सड़क पर फूटा लोगों का गुस्सा, जमकर किया हंगामा
  • चाईबासा: खैनी कारोबारी नितिन प्रकाश के ठिकानों पर आयकर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, व्यवसाइयों में हड़कंप
  • अधिवक्ताओं को CM हेमंत सोरेन का तोहफा, मुफ्त स्वास्थ्य बीमा योजना का करेंगे शुभारंभ
  • झारखंड के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों का जन्मदिन आज, अर्जुन मुंडा और रघुवर दास को दी जा रही बधाई
  • गोवा की प्रसिद्ध 'लैराई जात्रा' में मचा कोहराम, भगदड़ में 7 श्रद्धालुओं की मौत, 30 से ज्यादा घायल
  • Jharkhand Weather Update: बदली रहेगी मौसम की चाल! 6 मई तक आंधी-बारिश, 20 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
  • मेडिकल बायो वेस्ट निस्तारण मामले में हाईकोर्ट सख्त, उपायुक्तों के जवाब नहीं देने पर जताई कड़ी नाराजगी
  • 8 46 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा मामले के आरोपित शेखर कुशवाहा की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी, हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा अपना फैसला
  • गांधीनगर थाना को मिला नया नेतृत्व, धनंजय कुमार सिंह संभाला कमान, अपराध पर नकेल कसने का लिए संकल्प
झारखंड


PM Modi Jharkhand Visit LIVE- गांधी मैदान पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, परिवर्तन सभा को कर रहे संबोधित

सभा में मौजूद लोगों ने मोबाइल का टॉर्च जलाकर किया स्वागत
PM Modi Jharkhand Visit LIVE- गांधी मैदान पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, परिवर्तन सभा को कर रहे संबोधित

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: हजारीबाग के गांधी मैदान से PM मोदी परिवर्तन महासभा को संबोधित कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत जय जोहार व मां भद्रकाली और मां छिन्नमस्तिका को प्रणाम से की. उन्होंने कहा कि गांधी जयंती पर महात्मा गांधी आए थे. गांधी जी का मानना था कि भारत का विकास तभी संभव है जब भारत के आदिवासी समाज का तेज विकास हो. मुझे खुशी है कि आज हमारी सरकार आदिवासी उत्थान पर सबसे ज्यादा ध्यान दे रही है. पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड की इस धरती ने जनजातीय संस्कृति को संजोया है, भगवान बिरसा मुंडा की प्रेरणा को संजोया है. आज गांधी जयंती के पावन अवसर पर मुझे यहां आने का सौभाग्य मिला है. स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान 1925 में गांधी जी हजारीबाग आए थे. बापू के विचार, बापू की शिक्षाएं... हमारे संकल्पों का हिस्सा है. मैं बापू को नमन करता हूं, श्रद्धांजलि देता हूं.

 


 


झारखंड के साथ भाजपा का और मेरा विशेष रिश्ता: पीएम मोदी 

झारखंड के साथ भाजपा का और मेरा... अपना एक विशेष रिश्ता बन गया है. ये रिश्ता दिल का रिश्ता है, साझे सपनों का रिश्ता है. इसलिए झारखंड मुझे बार-बार बुलाता है और मैं भी बार-बार दौड़ा चला आता हूं. धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, मोबाइल मेडिकल यूनिट्स, बिजली, पानी, सोलर एनर्जी और ऐसी ही अन्य योजनाएं इन सबका झारखंड के लोगों को बहुत बड़ा लाभ मिलेगा. इन योजनाओं से यहां के आदिवासी समाज के जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आएगा. उन्हें आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा.


 


आदिवासी समाज को कांग्रेस ने कभी महत्व नहीं दिया: पीएम मोदी 

कांग्रेस ने अपने एक परिवार को पहचान दिलाने के लिए, देश के कोने-कोने में बसे आदिवासी परिवारों की पहचान मिटा दी. आजादी की लड़ाई में इतना बड़ा योगदान देने वाले आदिवासी समाज को कांग्रेस ने कभी महत्व नहीं दिया. सारी योजनाएं एक ही परिवार के बेटे-बेटी के नाम पर, सारी सड़कें, सारी इमारतें एक ही परिवार के बेटे-बेटी के नाम पर, ऐसी परिवारवादी सोच ने देश को बहुत नुकसान किया.

 

आज मुझे गर्व है कि हमारी सरकार ने आदिवासी नायकों को पूरा सम्मान दिला रही है. ये भाजपा है, जिसने आदिवासी म्यूजियम बनाने का अभियान शुरू किया है. रांची में भगवान बिरसा मुंडा को समर्पित म्यूजियम बना है. हमने भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन पर जनजातीय गौरव दिवस मनाने की शुरुआत की है. हमारा आदिवासी समाज तब आगे बढ़ेगा जब आदिवासी युवाओं को अच्छे अवसर मिलेंगे, इसके लिए हमारी सरकार आदिवासी क्षेत्रों में एकलव्य आवासीय विद्यालयों के निर्माण के लिए बहुत मेहनत कर रही है, आज यहां 40 एकलव्य आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण हुआ है... जब सही प्रयास किए जाते हैं तो सही परिणाम प्राप्त होते हैं..."

 


झारखंड के विकास में सबसे बड़ी बाधा कांग्रेस - JMM और RJD का गठजोड़: पीएम मोदी 

केंद्र सरकार झारखंड के विकास के लिए एक ओर दिन-रात मेहनत कर रही है, दूसरी ओर झारखंड सरकार, झारखंड के विकास को पटरी से उतारने में लगी है. आज झारखंड का बच्चा-बच्चा जान चुका है, झारखंड के विकास में सबसे बड़ी बाधा कांग्रेस - JMM और RJD का गठजोड़ है. झारखंड तभी आगे जाएगा, जब ये सरकार हटेगी. झारखंड तभी आगे जाएगा, जब यहां परिवर्तन होगा. RJD के लोगों ने झारखंड को अपनी लूट का ठिकाना बना रखा था. जल-जंगल-जमीन की खुलेआम लूट होती थी. इस इलाके को इन्होंने अपराधियों-माफियाओं का सेफ हाउस बना रखा था और RJD वालों को दिल्ली से कौन शह दे रहा था?- कांग्रेस पार्टी.

 


JMM भी कांग्रेस और RJD के रंग में रंग गई है: पीएम मोदी 

अब JMM भी कांग्रेस और RJD के रंग में रंग गई है. ये वो पुरानी JMM नहीं है. आज JMM पर कांग्रेस के ecosystem ने कब्जा कर लिया है. आज JMM पर कांग्रेस का भूत सवार है- भाषा बदली, चरित्र बदला, और अब ये झारखंड की आत्मा को ही बदलने चले हैं. JMM और कांग्रेस वाले झारखंड में घोटालों का मैराथन कराने में लगे हैं.

 


प्रदेश सरकार के संरक्षण में यहां पेपरलीक कराने वाले गिरोह चल रहे: पीएम मोदी 

पीएम मोदी ने कहा कि प्रदेश सरकार के संरक्षण में यहां पेपरलीक कराने वाले गिरोह चल रहे हैं. लाखों रुपए में एक-एक पेपर बेचकर यहां के युवाओं का हक मारा जा रहा है. करोड़ों-करोड़ों रुपए कमाए जा रहे हैं और ये पैसा उनके मालिकों तक, ऊपर तक जाता है. ये पूरी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है. केंद्र सरकार की योजनाओं में भी प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार करने से पीछे नहीं हट रही है. ये गरीब के राशन का पैसा डकार रहे हैं. जल जीवन मिशन में भी भ्रष्टाचार कर रहे हैं.

 

यहां कांग्रेस के नेताओं के ठिकाने से सैकड़ों करोड़ बरामद होते हैं. यहां नेताओं के नौकरों के घरों से भी करोड़ों रुपए पकड़े जाते हैं.

 




आज से झारखंड में परिवर्तन की शुरुआत हो गई है.

झारखंड के विकास के लिए- परिवर्तन,

हर गरीब को घर मिले, इसके लिए- परिवर्तन,

हर घर जल का कनेक्शन मिले, इसके लिए- परिवर्तन,

भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए- परिवर्तन,

जल, जंगल, जमीन की हिफाज़त के लिए- परिवर्तन,

बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए- परिवर्तन,

आदिवासी समाज के अधिकारों के लिए- परिवर्तन!


 



 


 




प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सभा को संबोधित कर रहे हैं. 

 


 



मंच पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया.  



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुली जीप में सवार होकर गांधी मैदान पहुंचे. सभा में मौजूद लोगों ने मोबाइल का टार्च जलाकर उनका स्वागत किया. 



आजसू सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी परिवर्तन महारैली में पहुंचे. नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह भी मंच पर मौजूद हैं.  

 


हेमंत सोरेन ने नौजवानों के भविष्य को लीक किया: शिवराज सिंह चौहान 

केंद्रीय मंत्री और झारखंड बीजेपी के विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान परिवर्तन सभा को संबोधित कर रहे हैं. अपने संबोधन में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झारखंड को विभिन्न योजनाओं के लिए मोदी सरकार के पैसे हेमंत सरकार खा गई. यहां हर काम के लिए पैसे देने पड़ते हैं. इस भ्रष्ट और जनविरोधी सरकार को बदलने का समय आ गया है. 

 

शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि ऐसा जनसैलाब उमड़ेगा इसकी उम्मीद नहीं थी. झारखंड में 17 बार पेपर लीक हुए. हेमंत सोरेन ने नौजवानों के भविष्य को लीक किया है. जब चुनाव नजदीक आया, हेमंत सोरेन आए, कहा- नौकरी ले लो नौकरी ले लो. आत्महत्या करने वाले नौजवानों का बदला आपको लेना है. 4 साल 10 महीना कहां गए थे हेमंत सोरेन. आज बदला लेने का समय आ गया है. किसी थाने में, दफ्तर में बिना लेनदेन के काम नहीं होता है. चंपाई सोरेन बीच में आये थे, अच्छा काम किया तो जेल से बाहर आने पर उन्हें हटा दिया. 


 


झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों का संकट: चंपाई सोरेन 

बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड में आज परिवर्तन की जरूरत है. झारखंड को संवारने के लिए वह बीजेपी में आए हैं. चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठिया का संकट है.





प्रधानमंत्री ने अपना संबोधन जय जोहार के साथ समाप्त किया. वह विनोबा भावे विस्वविद्यालय परिसर से रवाना हुए. 



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा को संबोधित कर रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन भी मंच पर पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने जोहार शब्द से संबोधन की शुरुआत की हैं. उन्होंने कहा कि "आज की योजना आदिवासी समाज के कल्याण और उत्थान से जुड़ी हुई हैं. मैं सभी झारखंड वासियों को, देशवासियों को इस विकास कार्यो के लिए बधाई देता हूं." उन्होंने आगे कहा है कि धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान पर करीब 550 दिनों में 65000 गांवों का विकास करने का कार्य किया जाएगा और साथ ही 5 करोड़ से ज्यादा आदिवासी समाज को इसका लाभ मिलेगा.

 


 

आज मुझे एक बार फिर झारखंड की विकास यात्रा में सहभागी बनने का सौभाग्य मिल रहा है. कुछ ही दिन पहले मैं जमशेदपुर आया था. जमशेदपुर से मैंने झारखंड के लिए सैकड़ों करोड़ की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया था. झारखंड के हजारों गरीबों को पीएम आवास योजना के तहत अपना पक्का घर मिला था. और अब कुछ ही दिनों के भीतर आज झारखंड में 80 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है. ये योजनाएं आदिवासी समाज के कल्याण और उत्थान से जुड़ी हैं.

 

पीएम मोदी ने कहा कि अभी मैंने यहां धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया है. इस योजना पर करीब 80 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत करीब 550 जिलों में 65,000 आदिवासी बहुल गांवों का विकास करने का अभियान चलाया जाएगा. इसका लाभ देश के 5 करोड़ से ज्यादा आदिवासी भाई-बहनों को मिलेगा. झारखंड के आदिवासी समाज को भी इसका बहुत बड़ा फायदा होगा. मुझे खुशी है कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा की धरती से हो रही है. भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती के दिन यहां झारखंड से ही पीएम-जनमन योजना भी लॉन्च हुई थी. अगले महीने 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस पर हम पीएम-जनमन योजना की पहली वर्षगांठ मनाएंगे. इस योजना के जरिए आज देश के उन आदिवासी इलाकों में भी विकास पहुंच रहा है, जो सबसे पीछे छूट गए थे. आज यहां पीएम-जनमन योजना के तहत भी करीब साढ़े 1,300 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास हुआ है.

 




प्रधानमंत्री ने कहा कि आज पूज्य बापू की जन्म जयंती है. आदिवासी विकास के लिए उनका विजन, उनके विचार हमारी पूंजी है. गांधी जी का मानना था कि भारत का विकास तभी हो सकता है, जब जनजातीय समाज का तेज विकास हो. मुझे संतोष है कि आज हमारी सरकार आदिवासी उत्थान पर सबसे ज्यादा ध्यान दे रही है.



अब वह सब रिमोट का बटन दबाकर योजनाओ का शुभारंभ व शिलान्यास कर रहे हैं. परियोजना पर आधारित एक छोटी सी फिल्म प्रस्तुत की जा रही हैं.



केंद्रीय जनजाति कार्य मंत्री जेयुल उरांव सभा को संबोधित कर रहे हैं. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा  मंच पर पहुंचे. मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दाहिने ओर झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी उपस्थित हैं. केंद्रीय जनजाति कार्य मंत्री जेयुल उरांव सभा को संबोधन समाप्त हो चुका हैं. 



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंच गए हैं. 



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर हज़ारीबाग पहुंच गए हैं. वह थोड़ी देर में परिवर्तन सभा को संबोधित करेंगे. 

 




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर हजारीबाग के लिए रवाना हुआ.  



हजारीबाग स्थित सभा स्थल/मंच पर केंद्रीय मंत्री व झारखंड बीजेपी के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान पहुंचे. वहीं, मंच पर प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, विधायक नीरा यादव, अपर्णा सेनगुप्ता मौजूद हैं. 

 




रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का विमान पहुंच चुका है. वह थोड़ी देर में हजारीबाग के लिए उड़ान भरेंगे. 



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर झारखंड आ चुके हैं. जहां वह कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ करने वाले हैं. इस दौरान, पीएम मोदी हजारीबाग जिले में ‘पीएम जनजातीय उन्नत ग्राम योजना’ का उद्घाटन करेंगे और साथ ही झारखंड के 4000 गांवों को इस योजना के तहत शामिल किया जाएगा. इसके अलावा प्रधानमंत्री एकलव्य मॉडल विद्यालयों का भी उद्घाटन करेंगे, जो जनजातीय बच्चों की शिक्षा के लिए समर्पित हैं.

 


 

 

 

अधिक खबरें
चाईबासा: खैनी कारोबारी नितिन प्रकाश के ठिकानों पर आयकर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, व्यवसाइयों में हड़कंप
मई 03, 2025 | 03 May 2025 | 9:57 AM

झारखंड के खैनी कारोबारी नितिन प्रकाश और उनके बिजनेस पार्टनर पंकज खिरवाल के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी से इलाके में हड़कंप मच गया हैं. शुक्रवार सुबह हुई छापेमारी लगभग 18 घंटे से अधिक समय तक चली और अब भी कई अहम दस्तावेजों की जांच की जा रही हैं.

अधिवक्ताओं को CM हेमंत सोरेन का तोहफा, मुफ्त स्वास्थ्य बीमा योजना का करेंगे शुभारंभ
मई 03, 2025 | 03 May 2025 | 9:16 AM

झारखंड के अधिवक्ताओं को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बड़ा कदम उठाया हैं. शनिवार को रांची के हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम (खेलगांव) में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में उन्होंने स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ कर निबंधित अधिवक्ताओं को खास तोहफा देंगे.

झारखंड के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों का जन्मदिन आज, अर्जुन मुंडा और रघुवर दास को दी जा रही बधाई
मई 03, 2025 | 03 May 2025 | 8:52 AM

3 मई झारखंड की राजनीति के लिए खास दिन बन गया है क्योंकि आज राज्य के दो बड़े नेताओं और पूर्व मुख्यमंत्रियों- अर्जुन मुंडा और रघुवर दास का जन्मदिन हैं. सोशल मीडिया दे लेकर पार्टी कार्यलयों तक बधाइयों और शुभकामनाओं का सिलसिला जारी हैं.

Jharkhand Weather Update: बदली रहेगी मौसम की चाल! 6 मई तक आंधी-बारिश, 20 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
मई 03, 2025 | 03 May 2025 | 7:39 AM

झारखंड में मई की तपिश अब ठंडी हवाओं और बारिश की सौगात लेकर आई हैं. राज्य में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव से मौसम ने करवट ली है और आने वाले दिनों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि के संकेत मिल रहे हैं. मौसम विभाग ने 6 मई तक के लिए अलर्ट जारी किया है, जिसमें रांची समेत 20 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और पलामू, गढ़वा, चतरा व लातेहार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया हैं.

झारखंड हाईकोर्ट से निजी स्कूलों को बड़ी राहत, हर साल संबद्धता शुल्क देने की अनिवार्यता खत्म
मई 03, 2025 | 03 May 2025 | 7:11 AM

झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव और जस्टिस राजेश शंकर की खंडपीठ द्वारा शुक्रवार को जारी एक आदेश से निजी स्कूलों को बड़ी राहत मिली हैं. अदालत ने शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत गठित राज्य सरकार की उस नियमावली के उस प्रविधान को गलत बताया, जिसमें निजी स्कूलों से संबद्धता के लिए हर वर्ष शुल्क ली जाती हैं. लेकिन अब राज्य के निजी स्कूलों को राज्य सरकार से संबद्धता लेने के लिए हर वर्ष शुल्क नहीं देना पड़ेगा.