न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मुंबई में शनिवार को इंडिगो की एक फ्लाइट के साथ बड़ा हादसा टल गया. जानकारी के मुताबिक, 16 अगस्त 2025 को एयरलाइन के एयरबस A321 विमान का पिछला हिस्सा (टेल) रनवे से टकरा गया. यह घटना तब हुई जब खराब मौसम के चलते विमान को लो-एल्टीट्यूड गो-अराउंड करना पड़ा. हालांकि दूसरी कोशिश में विमान ने सुरक्षित लैंडिंग कर ली.
एयरलाइन ने बयान जारी कर कहा कि यात्रियों और क्रू की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता हैं. मानक प्रोटोकॉल के तहत विमान की जांच और आवश्यक अनुमति मिलने के बाद ही इसे दोबारा परिचालन में शामिल किया जाएगा. साथ ही परिचालन पर पड़ने वाले असर को कम से कम रखने के प्रयास किए जा रहे हैं. यह पहली बार नहीं है जब इंडिगो चर्चा में आई हो. हाल ही में दिल्ली से दरभंगा जा रही फ्लाइट 6E 360 के यात्रियों ने आईजीआई एयरपोर्ट पर प्रदर्शन किया था. उस उड़ान को टेकऑफ के कुछ समय बाद ही दिल्ली लौटना पड़ा और बाद में कैंसिल कर दिया गया था.
इधर, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने भी हाल ही में इंडिगो को नोटिस जारी किया था. जांच में सामने आया कि करीब 1700 पायलटों की सिम्युलेटर ट्रेनिंग गैर-योग्य उपकरणों पर कराई गई थी. इन पायलटों में पायलट-इन-कमांड और फर्स्ट ऑफिसर शामिल थे. DGCA ने पाया कि कालीकट, लेह और काठमांडू जैसे संवेदनशील एयरफील्ड के लिए यह ट्रेनिंग मानकों के अनुरूप नहीं थी.