न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: अंतरिक्ष में भारत का डंका पूरी दुनिया में बजाने वाले अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला भारत लौट आये हैं. स्वदेश लौटने के बाद भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का दिल्ली में जबरदस्त स्वागत किया गया. दिल्ली एयरपोर्ट पर उनकी एक झलक पाने के लिए प्रशंसकों की भारी भीड़ इकट्ठा थी।
शुभांशु शुक्ला जैसे ही एयरपोर्ट से बाहर कदम रखा, ढोल-नगाड़ों की गूंज ने उनका स्वागत किया. भारत माता की जय के साथ शुभांशु शुक्ला के नारों से एयरपोर्ट का वातावरण पूरी तरह से भारतीय हो गया. शुभांशु शुक्ला के स्वागत में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और क्रेंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी पहुंचे हुए थे. यह सारा कुछ शुभांशु शुक्ला के परिवार के सामने हो रहा था. जिसे देख कर उनका परिवार अपने लाल, जो अब देश का लाल बन चुका है, की उपलब्धियों से गौरवान्वित महसूस कर रहा था। दिल्ली एयरपोर्ट परISRO के चेयरमैन वी नारायणन भी शुभांशु का स्वागत करने के लिए मौजूद थे.
इस अवसर को केन्द्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और ग्रुप कैप्टन प्रशांतबालकृष्णन नायर ने पोस्ट कर इस गौरवपूर्ण क्षण पर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने कहा कि आज भारत का अंतरिक्ष गौरव, देश की धरती को गौरवान्वित कर रहा है.