न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मथुरा में जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण की नगरी एक बार फिर भक्ति रंग में रंगी नजर आई. आधी रात को जन्मोत्सव की झांकी देखते ही मंदिरों में जयकारों की गूंज सुनाई दी. जन्मभूमि मंदिर से लेकर द्वारकाधीश और अन्य प्रमुख मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें उमड़ पड़ीं.
देशभर से श्रद्धालु मथुरा पहुंचे और बाल गोपाल के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया. इस खास दिन मंदिरों को आकर्षक रोशनी और फूलों से सजाया गया. जन्मभूमि मंदिर को विशेष रूप से ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर सजाकर भक्तों का स्वागत किया गया, जिसकी खूबसूरती देखते ही बनती थी.
कहा जाता है कि इस दिन श्रीकृष्ण को छप्पन भोग अर्पित करने से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती हैं. श्रद्धालुओं ने पूरे दिन व्रत और भक्ति गीतों के साथ यह पर्व मनाया.
जन्माष्टमी पर मथुरा ही नहीं, बल्कि वृंदावन और गोवर्धन क्षेत्र भी भक्ति के रंग में डूबे रहे. हर मंदिर में झांकियां, भजन और कीर्तन ने माहौल को आध्यात्मिक बना दिया. कृष्ण भक्त इस विश्वास के साथ उत्सव में शामिल हुए कि नंदलाल का आशीर्वाद उनकी सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करेगा.