न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तरी नाइजीरिया से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है. जहां शुक्रवार को नाइजर नदी के किनारे एक बड़ा नाव पलटने से 27 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है. सूत्रों के अनुसार, कैमरून के उत्तरी क्षेत्र में एक नाव के पलटने से कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई है. और 100 से ज्यादा लोग लापता है.
इनमें से अधिकांश महिलाएं थीं. यह घटना तब हुई जब नाव कोगी राज्य से नाइजर राज्य के एक फूड मार्केट की ओर जा रही थी और इसी क्रम में नाव पलट गई. नाव में लगभग 200 लोग मौजूद थे. स्थानीय गोताखोर अन्य लापता व्यक्तियों की खोज में लगे हुए हैं, लेकिन दुर्घटना के लगभग 12 घंटे बाद भी कोई जीवित नहीं मिला है. फिलहाल, लापता लोंगों की तलाश जारी है. हादसे के बाद नाइजर राज्य आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी राहत बचाव कार्य में जुटी है.
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब नाव दाराक द्वीप से यात्रियों को ले जा रही थी और लोगोन-एट-चारी डिवीजन में पलट गई. हादसे के कारणों का आधिकारिक रूप से पता नहीं चल पाया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नाव पर अत्यधिक भार था. नाइजीरिया के दूर-दराज के क्षेत्रों में सड़क सुविधाओं की कमी के कारण लोग अक्सर जलमार्ग का सहारा लेते हैं, जिससे नावों में भीड़-भाड़ उत्पन्न होती है.