श्यामानंद सिंह/न्यूज 11 भारत
भागलपुर/डेस्क: भागलपुर, देशव्यापी आम हड़ताल के आह्वान पर आज भागलपुर में मजदूर संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया. यह हड़ताल केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ऐक्टू, एटक, सीटू, सेवा और इंटक से संबद्ध संगठनों द्वारा बुलाई गई थी. इस अवसर पर स्थानीय लेबर ऑफिस परिसर से सैकड़ों मजदूरों का संयुक्त जुलूस निकाला गया, जो घंटाघर, बड़ी पोस्टऑफिस, कचहरी चौक, वकालतखाना होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा. वहां मजदूरों ने मांगों के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन किया प्रदर्शन से पूर्व सभी मजदूर संगठनों के कार्यकर्ता लेबर ऑफिस परिसर में एकत्र हुए, जहां सभा का आयोजन किया गया.
इस सभा में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने केंद्र व राज्य सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों की आलोचना की और मजदूरों की हक की लड़ाई को तेज करने का आह्वान किया सभा के उपरांत मजदूरों ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन उपश्रमायुक्त को सौंपा. इसमें न्यूनतम मजदूरी में बढ़ोतरी, ठेका प्रथा की समाप्ति, ईएसआई और पीएफ की सुविधा, सामाजिक सुरक्षा, व श्रम कानूनों के सख्त पालन जैसे प्रमुख मुद्दे शामिल थे राज्य व जिला सचिव, ऐक्टू, मुकेश मुक्त ने बताया कि यह हड़ताल मजदूरों के हक की आवाज को बुलंद करने के लिए की जा रही है.
उन्होंने कहा कि जब तक सरकार मजदूरों की मांगें नहीं मानती, तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा इस दौरान भागलपुर के विभिन्न इलाकों से मजदूरों ने एकजुट होकर भाग लिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ, लेकिन मजदूरों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा